आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब समाप्त हो चुका है जहाँ फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को मात देकर तीसरा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया हैं। वहीं इस टूर्नामेंट काफी सारे रिकार्ड्स भी बने हैं जहाँ इस आर्टिकल में हम टॉप 5 अद्भूत रिकार्ड्स के बारे में चर्चा करेंगे।
Champions Trophy में विराट कोहली का सबसे ज्यादा 50+ स्कोर:
इस ICC Champions Trophy में विराट कोहली ने कमाल का प्रदर्शन किया है और वें भारत के लिए सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे। उन्होंने इस टूर्नामेंट के इतिहास में 7 50 प्लस स्कोर बनाए है जहाँ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने 2 50+ स्कोर बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक जड़ने के बाद उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया था।
Champions Trophy में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय:
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विराट कोहली ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 5 पारियों में 218 रन बना लिए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में उन्होंने 18 मुकाबलों में 747 रन बनाए है जहाँ उनका औसत 74 का रहा हैं। वें इसके बाद भारत की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं।
वनडे आईसीसी इवेंट में सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड:
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी वनडे टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित अब वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी मिलाकर कुल 69 छक्के जमा चुके हैं, जिससे उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया। गेल ने आईसीसी वनडे टूर्नामेंट्स में 64 छक्के लगाए थे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान रोहित ने पांच मैचों में 6 सिक्स जड़े।
Champions Trophy में सबसे बड़ा स्कोर:
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 362/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह टूर्नामेंट के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसने नौवें सीजन में 356/5 रन बनाए थे, जबकि इंग्लैंड ने 351/8 का स्कोर खड़ा कर तीसरा स्थान हासिल किया।
Champions Trophy में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका के आक्रामक बल्लेबाज डेविड मिलर ने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने का कमाल किया। लाहौर में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में मिलर ने सिर्फ 67 गेंदों में नाबाद 100 रन जड़ दिए। इस पारी के साथ उन्होंने वीरेंद्र सहवाग और जोश इंग्लिस का रिकॉर्ड तोड़ दिया। भारतीय दिग्गज सहवाग ने 2002 में और ऑस्ट्रेलिया के इंग्लिस ने 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी में 77 गेंदों में शतक पूरा किया था।
Read more: