Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सब सेट हो चुका है, जो अगले साल फरवरी-मार्च महीने में खेली जाएगी। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग लेंगी, एक तरफ 7 टीमों के मैच पाकिस्तान में करवाए जाएंगे, लेकिन हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) के तहत भारतीय टीम के सभी मुकाबले दुबई में होंगे। मगर इतिहास पर नजर डालें तो अब तक कुल 7 टीम चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी कितनी बार जीती है।

भारत कितनी बार जीता चैंपियंस ट्रॉफी

आज के क्रिकेट फैंस अच्छी तरह जानते हैं कि टीम इंडिया ने एमएस धोनी कि कप्तानी में 2013 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। उस साल टीम इंडिया ने पहले ग्रुप बी में पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका को वेस्टइंडीज को हराते हुए टॉप किया। फिर सेमीफाइनल में श्रीलंका को हराने के बाद फाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड से हुआ। उस खिताबी भिड़ंत में भारतीय टीम ने 5 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की थी। यह 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 एकदिवसीय वर्ल्ड कप के बाद एमएस धोनी की कप्तानी में भारत की तीसरी ICC ट्रॉफी जीत रही।

2013 का फाइनल तो सबको याद है, लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि साल 2002 में भी टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता बनी थी। उस साल भारत और श्रीलंका टूर्नामेंट में दबदबा बनाते हुए फाइनल तक जा पहुंची थीं, लेकिन उनकी खिताबी भिड़ंत एक अन्य कारण से यादगार बनने वाली थी।

2002 में दो बार हुआ चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल

2002 में 29 सितंबर के दिन कोलंबो में भारत-श्रीलंका फाइनल मैच खेला जाना था। श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 244 रन बनाए थे, वहीं जवाब में टीम इंडिया केवल 2 ओवर खेल सकी, जिसके बाद भारी बारिश के चलते फाइनल मुकाबले को रिजर्व डे के लिए स्थगित कर दिया गया।

30 सितंबर को फिर से फाइनल मैच खेला गया, जिसमें श्रीलंका पहले खेलते हुए 222 रन बना पाई थी। अभी टीम इंडिया ने 8.4 ओवर ही खेले थे, तभी बारिश ने फिर से दखल दे दिया। इस कारण मैच पूरा ही नहीं हो सका, जिसकी वजह से भारत और श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया गया। उस समय भारतीय टीम ने सौरव गांगुली की कप्तानी में ट्रॉफी उठाई थी।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।