ICC: बीते दिन कराची में खेले गए पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका ट्राई सीरीज का मैच नाटकीयता से भरपूर रहा। मुकाबले के दौरान कई ऐसी घटनाएं हुई, जहां दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए। अब आईसीसी ने इसपर कारवाई करते हुए पाकिस्तान टीम के एक या दो नहीं बल्कि पूरे तीन खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया है। आगे इस आर्टिकल में हम उनके बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले हैं।

ICC ने इन 3 पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर ठोका जुर्माना

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ियों को जुर्माना किया है। ये तीनों खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के विरुद्ध त्रिकोणीय सीरीज के मुकाबले के दौरान आईसीसी की आचार सहिंता का उल्लंघन करते हुए पाए गए। जो खिलाड़ी इसमें शामिल रहे उनमें तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, कामरान गुलाम और साउद शकील हैं।

शाहीन पर संहिता के अनुच्छेद 2.12 का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। इसके मुताबिक किसी खिलाड़ी के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क है। दरअसल साउथ अफ्रीका की बैटिंग के समय पारी के 28वें ओवर में मैथ्यू ब्रीट्जके के रन लेने के दौरान पाकिस्तानी बॉलर जानबूझकर उनके रास्ते में आ गए थे।

वहीं 29वें ओवर में अफ्रीकी बल्लेबाज तेम्बा बावुमा के रन आउट होने के बाद उनके बहुत करीब जाकर जश्न मनाने के लिए सऊद शकील और सब्स्टीट्यूट फील्डर कामरान गुलाम पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

यहं देखें ट्वीट:

Read More Here:

"हम वहां भी ऐसे ही..." चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पहली बार बोले Rohit Sharma, पोस्ट मैच शो के दौरान कही ये बड़ी बात

IND vs ENG 3rd ODI Match Highlights: भारत ने शानदार अंदाज में किया क्लीन स्वीप, छुड़ाए इंग्लैंड के छक्के

PAK vs SA: कुश्ती का अखाड़ा बना क्रिकेट का मैदान, शाहीन और ब्रीट्जके के बीच गाली-गलौच से शुरु होकर हाथापाई तक पहुंचा मामला

SL vs AUS: श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल, 214 रन बनाकर महज 165 रनों पर किया ढेर, धोनी के चेले रहे मैच के हीरो

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।