Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी के अधिकार पाकिस्तान के हाथों में है। हालाँकि, भारत सरकार ने टीम इंडिया को वहाँ पर भेजने से इनकार कर दिया है। ऐसे में अब इस टूर्नामेंट को लेकर तमाम तरह की खबरें सामने आ रहीं हैं और इसे पाकिस्तान से बाहर कराने की बातें चल रही हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है और अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) पाकिस्तान को मनाने में लगा है कि इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर कराना ही सबसे बेहतरीन विकल्प होगा। बता दें कि भारत होने मुकाबले दुबई में खेलना चाहता है और अगर वे सेमीफइनल और फाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं तो वो मुकाबला भी दुबई में ही खेला जाएगा।
PCB को मनाने में लगा है ICC
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस बार पर अड़ा हुआ है कि चैंपियंस ट्रॉफी का पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही होगा लेकिन भारत सरकार ने अपनी टीम भेजने से इनकार कर दिया है। ऐसे में अब PCB को मनाने की कोशिश की जा रही है कि इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर कराय जाए और भारत अपने सभी मैच किसी तटस्थ स्थान पर खेले।
सूत्रों के मुताबिक "आईसीसी अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ये समझाने का प्रयास कर रहा है कि आखिर इस टूर्नामेंट के लिए हाइब्रिड मॉडल सबसे अच्छा विकल्प है क्योंकि ये टूर्नामेंट भारत के बिना नहीं हो सकता है।" ऐसे में अब देखना होगा कि पाकिस्तान इस पर क्या विचार करता है लेकिन PCB फिलहाल इसी बात पर अड़ा हुआ है कि ये पूरा इवेंट पाकिस्तान में ही होना चाहिए।
पाकिस्तान में ही होगी चैंपियंस ट्रॉफी: मोहसिन नकवी
हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया है कि चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे। ये पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही होगा और सभी टीमों को पाकिस्तान में ही आकर खेलना होगा।
READ MORE HERE :
ICC World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए सबसे भयानक दिन आज, 2 फैंस ने कर ली थी खुदकुशी
पीसीबी ने Champions Trophy से पहले Aaqib Javed को बनाया पाकिस्तान टीम का नया हेड कोच