भारत के WTC फाइनल से बाहर होने के बाद ICC ने लिया बड़ा फैसला नियमो में किया बड़ा बदलाव

iconPublished: 21 Mar 2025, 12:04 AM
iconUpdated: 21 Mar 2025, 12:05 AM

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) अप्रैल में होने वाली बोर्ड बैठक में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के लिए नई बोनस अंक प्रणाली पर विचार कर सकती है। इस प्रस्ताव के तहत, आगामी WTC चक्र (2025-27) में ऊंची रैंकिंग वाली टीमों के खिलाफ जीत दर्ज करने पर ज्यादा अंक दिए जा सकते हैं।

WTC का नया चक्र जून में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से शुरू होगा। वर्तमान नियमों के अनुसार, किसी भी जीत पर टीम को 12 अंक मिलते हैं, जबकि टाई पर छह और ड्रॉ होने पर चार अंक दिए जाते हैं।

ICC कर सकता है नियम में बदलाव:

"द टेलीग्राफ" की रिपोर्ट के अनुसार, ICC बड़े अंतर से दर्ज की गई जीत या पारी के अंतर वाली जीत पर बोनस अंक देने की योजना बना रही है। एक सूत्र ने बताया कि WTC की शुरुआत से ही इस पर चर्चा हो रही है, क्योंकि कई टीमों का मानना है कि अगर वे मजबूत टीमों को हराती हैं, तो उन्हें ज्यादा इनाम मिलना चाहिए।

2027 World Test Championship final in England too | Cricket News - Times of India

भारत के पूर्व क्रिकेटर ने क्या कहा?

भारत के एक पूर्व क्रिकेटर ने इस पहल का समर्थन करते हुए कहा, "अगर यह बदलाव लागू होता है, तो टीमें अधिक आक्रामक खेलेंगी और हमें रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।"

कुछ और बड़े फैसले की उम्मीद:

इसके अलावा, ICC किसी टीम के घरेलू मैदान पर उसे हराने पर भी अतिरिक्त अंक देने की योजना पर विचार कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, "यह बदलाव भी काफी प्रेरणादायक होगा। उदाहरण के तौर पर, पिछले साल न्यूजीलैंड ने भारत में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी, जो बेहद दुर्लभ है। ऐसे में, किसी टीम को उसकी सरजमीं पर हराने वाली टीम को अतिरिक्त अंक दिए जाने चाहिए।"

Follow Us Google News