ICC Player of the month: आईसीसी ने अगस्त महीने के लिए जारी की लिस्ट

ICC Player of the month: आईसीसी द्वारा अगस्त 2024 के महीने के लिए प्लेयर ऑफ़ द मंथ की लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में एक भी भारतीय खिलाड़ी मौजूद नहीं है। (Cricket)

author-image
By Priyanshu Kumar
New Update
ICC player of the month

ICC player of the month

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अगस्त महीने के प्लेयर ऑफ़ द मंथ के लिए नॉमिनेट हुए खिलाड़ियों का एलान कर दिया है। आईसीस की इस लिस्ट में कोई भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नही है। इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के अनुभवी स्पिनर केशव महाराज, श्रीलंका के दुनिथ वेल्‍लालागे और और वेस्ट इंडीज के जेडन सील्स शामिल हैं। इन तीनो ही खिलाड़ियों ने पिछले महीने शानदार प्रदर्शन किया था।

ICC Player of the month: तीनों खिलाड़ियों के लिस्ट

1. केशव महाराज

आईसीसी के इस लिस्ट में भारतीय मूल के साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज का नाम है। वेस्ट इंडीज के खिलाफ साउथ अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में जीत दिलाने के लिए केशव महाराज ने अहम भूमिका निभाई थी। साउथ अफ्रीका ने वेस्ट इंडीज को 1-0 से सीरीज में मात दी थी। केशव महाराज ने पहले मुकाबले में 8 विकेट चटकाए थे वही दूसरे टेस्ट मुकाबले में उन्होंने 45 रन खर्च करके 5 विकेट चटकाए थे। 

2. जेडन सील्स

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वेस्ट इंडीज की हार की बाद भी जेडन सील्स ने अपने प्रदर्शन से सभी को इम्प्रेस किया था। जेडन सील्स इस सीरीज में वेस्ट इंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ बने थे। उन्होंने इस सीरीज में 18.08 की औसत से 12 विकेट चटकाए थे जिसमे 9 विकेट दूसरे मुकाबले में ही आए थे। दूसरे टेस्ट मुकाबले की दूसरी पारी में उन्होंने 61 रन खर्च करके 6 विकेट चटकाए थे और उनके करियर का सबसे बढ़िया प्रदर्शन था। 

3. दुनिथ वेल्लालागे

श्रीलंका के ऑल राउंडर दुनिथ वेल्लालागे को आईसीसी के द्वारा प्लेयर ऑफ़ द मंथ के लिए नॉमिनेट किया गया है। भारत के खिलाफ हुई सीरीज में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था, उनके प्रदर्शन से सभी लोग काफी इम्प्रेस हुए थे। इस सीरीज में उन्होंने 108 रन बनाए थे वही उन्होंने 7 विकेट भी चटकाए थे। 

 

READ MORE HERE :

ICC Test Rankings: बाबर आजम को लगा तगड़ा झटका, लुढ़कते हुए तलवे तक जा पहुंचा पाकिस्तानी बल्लेबाज

Travis Head के तूफान में उड़े 6 अंतर्राष्ट्रीय गेंदबाज, 25 बॉल में ठोके 80 रन

Harvinder Singh ने रचा इतिहास, तीरंदाजी में भारत के लिए जीता गोल्ड मेडल!

आईपीएल 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स ने उठाए बड़े कदम, Rahul Dravid को बनाया हेड कोच


Latest Stories