ICC ODI Rankings Update: आईसीसी की तरफ से बुधवार को रैंकिंग (ICC Rankings) जारी की गई, जिसमें भारतीय गेंदबाज वनडे के अंदर काफी खराब स्थिति में दिखाई दिए। आईसीसी की वनडे रैंकिंग में अगर टॉप-10 की स्थिति देखी जाए, तो सिर्फ एक ही भारतीय गेंदबाज नजर आता है।
भारतीय गेंदबाजों का वनडे रैंकिंग से गायब रहने का मुख्य कारण पिछले साल फॉर्मेट में सिर्फ तीन मुकाबले खेलना भी हो सकता है। तो आइए जानते हैं कि भारत की तरफ कौन सा गेंदबाज आईसीसी की वनडे रैंकिंग में टॉप-10 के अंदर मौजूद है।
ICC Rankings में भारतीय गेंदबाज (वनडे में)
बता दें कि आईसीसी की वनडे रैंकिंग के टॉप-10 में सिर्फ भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव नजर आ रहे हैं। कुलदीप 656 रेटिंग के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद हैं। भारत की तरह पाकिस्तान के गेंदबाजों का भी वनडे में हाल खराब ही नजर आ रहा है। पाकिस्तान का भी सिर्फ एक गेंदबाज टॉप-10 की लिस्ट में मौजूद है। पाक टीम के बाएं हाथ के शाहीन अफरीदी 619 रेटिंग के साथ नौवें पायदान पर हैं।
ICC Rankings में अव्वल नंबर पर श्रीलंकाई गेंदबाज का कब्जा
वनडे रैंकिंग में श्रीलंका के स्टार स्पिनर महीश तीक्षणा अव्वल नंबर पर मौजूद हैं। तीक्षणा 680 रेटिंग के साथ पहले पायदान पर हैं। फिर अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान 658 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं। इसके बाद कुलदीप यादव तीसरे और दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज 641 रेटिंग के साथ चौथे पायदान पर नजर आते हैं। इसके बाद नामीबिया के स्पिनर बर्नार्ड शोल्ट्ज 641 रेटिंग के साथ पांचवें पायदान पर हैं। गौर करने वाली बात यह है कि आईसीसी वनडे की रैंकिंग में शुरुआती 5 गेंदबाज सिर्फ स्पिनर्स हैं।
ICC Rankings में वनडे के टॉप-10 गेंदबाज
1- महीश ताक्षणा (श्रीलंका)
2- राशिद खान (अफगानिस्तान)
3- कुलदीप यादव (भारत)
4- केशव महाराज (दक्षिण अफ्रीका)
5- बर्नार्ड शोल्ट्ज (नामीबिया)
6- मैट हेनरी (न्यूजीलैंड)
7- मिचेल सेंटनर (न्यूजीलैंड)
8- गुडकेश मोती (वेस्टइंडीज)
9- शाहीन अफरीदी (पाकिस्तान)
10 एडम जैम्पा (ऑस्ट्रेलिया)।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।