अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में Rohit Sharma का जलवा कायम, ऑडीआई रेंकिंग में बाबर आजम के करीब पहुंचे हिटमैन

ICC Rankings Latest Updates Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा वनडे में बल्लेबाजों की अपडेटेड रैंकिंग में एक पायदान ऊपर चढ़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
ICC Rankings Latest Updates Rohit Sharma moved one place up to No.2 for ODI batters

ICC Rankings Latest Updates Rohit Sharma moved one place up to No.2 for ODI batters

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

ICC Rankings Latest Updates Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा वनडे में बल्लेबाजों की अपडेटेड रैंकिंग में एक पायदान ऊपर चढ़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। भारतीय कप्तान अब बाबर आजम की शीर्ष रैंकिंग के भी करीब पहुंच गए हैं और वे पाकिस्तान के कप्तान के 824 अंकों से केवल 59 अंक पीछे हैं। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल तीसरे स्थान पर खिसक चुके हैं, जबकि विराट कोहली रैंकिंग में चौथे स्थान पर कायम हैं।

ICC Rankings Latest Updates Rohit Sharma

आपको बताते चलें कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार सीरीज खेली, हालांकि भारत 0-2 से हार गया। लेकिन, 37 वर्षीय रोहित ने तीन मैचों में 52.33 की औसत और 141.44 की स्ट्राइक-रेट से दो अर्धशतक और 64 के शीर्ष स्कोर के साथ 157 रन बनाकर शीर्ष रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में समापन किया। बतौर कप्तान रोहित शर्मा के इस प्रदर्शन ने शायद पाकिस्तान तक में चिंता जगा दी है।

वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली का प्रदर्शन इस सीरीज में अच्छा नहीं रहा और उन्होंने तीन मैचों में केवल 58 रन बनाए। साथ ही भारत के उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को श्रीलंका की धरती पर चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी संघर्ष करना पड़ा। भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में 96 रन की शानदार पारी के बाद अविष्का फर्नांडो 20 पायदान की छलांग लगाकर 68वें नंबर पर पहुंच गए। लेकिन इन सबके बावजूद रोहित शर्मा का जलवा कायम रहा।

आईसीसी क्रिकेट रोहित शर्मा का दबदबा

  • भारत - नंबर 1 वनडे टीम
  • भारत - नंबर 1 टी20 टीम
  • भारत - नंबर 2 टेस्ट टीम
  • भारत - रोहित शर्मा की कप्तानी में पिछला आईसीसी टूर्नामेंट जीता
  • भारत - डब्ल्यूटीसी तालिका में नंबर 1
  • वनडे में भारत के लिए सर्वोच्च रैंक वाला बल्लेबाज
  • टेस्ट में भारत के लिए सर्वोच्च रैंक वाला बल्लेबाज

 

 

READ MORE HERE :

On This Day: जब 17 साल के Sachin Tendulkar ने तब की नंबर एक टीम के खिलाफ़ जड़ा था ऐतिहासिक शतक

Vinesh Phogat के सिल्वर मेडल का इंतजार अब भी जारी, कोर्ट का फैसला 16 अगस्त तक टला

BCCI ने टीम इंडिया के घरेलू मैचों के स्थानों में किया बदलाव, यहाँ देखें बांग्लादेश और इंग्लैंड सीरीज के नए शेड्यूल की सूची

इंग्लैंड दौरे के लिए Sri Lanka का मास्टरस्ट्रोक! इस धाकड़ इंग्लिश बल्लेबाज को बनाया टीम का कोच

#ROHIT SHARMA #ICC
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe