Two Ball Rule in ODI Cricket: क्रिकेट को पिछले कुछ समय से रोमांचक बनाने के लिए सारे नियम बल्लेबाजों के हित में बना दिए गए थे. हालांकि, अब इसको लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने नियम में बदलाव करने की बात कही है. बता दें कि गेंदबाजों के लिए क्रिकेट में अधिक कुछ नहीं बचा था और इसको लेकर लगातार मांग बढ़ रही थी ऐसे में अब वनडे क्रिकेट में दो गेंद के नियम को लेकर बदलाव किया जा सकता है.
बता दें कि पिछले कुछ समय से इस नियम को लेकर सवाल खड़े होते रहे हैं. आज के समय में पिच भी फ्लैट होती है और दों नई गेंदों का भी इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में गेंदबाजों के पास रिवर्स स्विंग का मौका नहीं मिलता है लेकिन अब इसको लेकर आईसीसी ने नियम में बदलाव(Two Ball Rule in ODI Cricket) करने पर विचार किया है.

वनडे क्रिकेट में दो नई गेंद लेकर बदलेगा नियम (Two Ball Rule in ODI Cricket)
दरअसल, अगर मौजूदा समय में वनडे क्रिकेट के नियम पर नजर डालें तो यहां पर दो गेंदों का इस्तेमाल किया जाता है. एक गेंद के साथ पहले 25 ओवर खेले जाते हैं और फिर इसके बाद 25 ओवर का खेल दूसरी नई गेंद के साथ खेला जाता था. हाालांकि, अब इसको लेकर कुछ बदलाव होने वाले हैं लेकिन दो गेंदों का इस्तेमाल किया जाना जारी रहेगा.
क्रिकबज की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि दो गेंदों का इस्तेमाल किया जाना जारी रहेगा. हालांकि, इसमें कुछ बदलाव जरूर हो सकता है. रिपोर्ट की मानें तो पहले 25 ओवर तक दो गेंदों का इस्तेमाल दोनों छोर से किया जाएगा. हालांकि, 25 ओवर के बाद सिर्फ एक गेंद से खेल खेला जाएगा. ऐसे में उम्मीद है कि इससे गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग मिल सकती है.
टेस्ट क्रिकेट में होगा बदलाव (Two Ball Rule in ODI Cricket)
टेस्ट क्रिकेट में भी नियम में बदलाव हो सकते हैं. दरअसल, फिलहाल इस समय टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर के बाद दूसरा ओवर होने के लिए कोई भी समयसीमा निर्धारित नहीं है लेकिन अब इसको लेकर भी विचार किया जा रहा है.
Read More :
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।