ICC T20 Cricketer of the Year Players Shorlisted Arshdeep Singh Babar Azam Included: साल 2024 का समापन अब अधिक दूर नहीं और चंद घंटों में पूरा विश्व नए साल यानी 2025 में प्रवेश कर जाएगा। इस बीच ICC ने टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए लिस्ट जारी की है, जिसमें पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान (Babar Azam) के अलावा एक भारतीय प्लेयर को भी शामिल किया गया है, लेकिन उसका नाम विराट कोहली (Virat Kohli) या सूर्यकुमार यादव नहीं है।

ICC T20 Cricketer of the Year Players Shorlisted Arshdeep Singh Babar Azam Included

ICC ने टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया है। इनमें पहला नाम बाबर आजम का है, जो इस साल ICC के फुल मेंबर देशों में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। उनके अलावा भारत के अर्शदीप सिंह को भी शॉर्टलिस्ट किया गया है, जो साल 2024 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से एक हैं। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड के अलावा जिम्बाब्वे की टी20 टीम के मौजूदा कप्तान सिकंदर रजा भी संभावित टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर लिस्ट में जगह मिली है।

बाबर आजम समेत इन शॉर्टलिस्ट हुए खिलाड़ियों का 2024 प्रदर्शन

बाबर आजम - सबसे पहले बाबर आजम पर नजर डालें तो वो इस साल ICC के फुल मेंबर देशों में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस साल 24 टी20 मैचों में 33.54 के औसत से 738 रन बनाए हैं, जिनमें 6 अर्धशतकीय पारी भी शामिल हैं। आपको बता दें कि इस साल वो कुछ समय के लिए टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने रहे थे।

अर्शदीप सिंह - कोई द्विपक्षीय सीरीज हो, कोई ICC या अन्य मल्टी नेशन टूर्नामेंट हो, हर मौके पर टी20 मैचों में अर्शदीप सिंह भारत के सबसे प्रभावशाली गेंदबाज साबित होते रहे हैं। उन्होंने इस साल कुल 36 टी20 विकेट लिए हैं और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा विकेट (17) लेने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहे थे।

ट्रेविस हेड - ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड शायद इस समय अपने करियर के चरम पर हैं क्योंकि तीनों फॉर्मेट में वो अहम मौकों पर बड़ी पारी खेल अपनी टीम को जीत दिला देते हैं। उन्होंने साल 2024 में 15 टी20 मैच खेलते हुए 539 रन बनाए हैं और वो टी20 वर्ल्ड कप में टॉप-3 सबसे ज्यादा रन (255) बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे थे। इस साल टी20 मैचों में उनके बल्ले से 4 फिफ्टी भी निकली हैं।

सिकंदर रजा - सिकंदर रजा एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जो जिम्बाब्वे की टी20 टीम के मौजूदा कप्तान भी हैं। उन्होंने इस साल 24 टी20 मैचों में एक सेंचुरी और 2 फिफ्टी समेत 573 रन बनाए हैं। इसके अलावा वो गेंदबाजी में भी प्रभावी रहते हुए 24 विकेट चटकाने में सफल रहे।

Read More Here:

Vijay Hazare Trophy 2024 में दोहरे शतक से चूके Abhishek Sharma, ताबड़तोड़ खेली इतने रनों की पारी

2025 में कौनसी टीम के खिलाफ कितने टेस्ट मैच खेलेगी Team India, सामने आया शेड्यूल!

Virat Kohli तो नहीं, लेकिन Anushka Sharma ने शानदार फिफ्टी के साथ टीम को जिताया खिताब: देखें वीडियो

WTC Final Scenario: दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा WTC फाइनल? भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों होंगे बाहर! जानें नया समीकरण