ICC Women T-20 World Cup 2024: मौजूदा समय में आईसीसी वूमेन टी-20 वर्ल्ड कप 2024 यूएई में खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में टीम टीम इंडिया को पहले मैच में बुरी हार का सामना करना पड़ा था और इसके बाद से ही भारतीय महिला टीम के विश्व कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
इस विश्व कप में भारत की स्थिति फिलहाल मजबूत नजर आ रही है लेकिन उनके लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाला मुकाबला बहुत ही अहम होने वाला है। ऐसे में हम इस आर्टिकल के जरिए वर्ल्ड कप के पॉइंट्स टेबल पर नजर डालने वाले हैं।
ICC Women T-20 World Cup 2024 के ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर
अगर ग्रुप ए की बात करें, जिसमें भारतीय टीम भी मौजूद है, तो इसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम 2 मैचों में 2 जीत के साथ टॉप पर मौजूद है। तो वहीं भारतीय टीम दूसरे पायदान पर 3 मैचों में 2 जीत के साथ मौजूद है। अगर टीम इंडिया को फाइनल में अपनी जगह बनानी है तो उन्हें रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी।
इस ग्रुप में तीसरे स्थान पर 2 मैचों में एक जीत के साथ पाकिस्तान की टीम है, जबकि चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम मौजूद है। इस ग्रुप में आखिरी स्थान पर श्रीलंका की टीम है, जो 3 मैचों में एक ही मुकाबला जीत सकी है और इसी के साथ वो सेमीफइनल की रेस से भी बाहर हो चुकी है।
ग्रुप बी में इन तीन टीमों के बीच है कड़ी टक्कर
अगर ग्रुप बी की बात करें तो यहाँ पर तीन टीमों के बीच सेमीफइनल के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। अंकतालिका में पहले स्थान पर वेस्टइंडीज की टीम मौजूद है, जिनके 3 मैचों में 2 जीत हैं। इसके अलावा साउथ अफ्रीका की टीम भी दूसरे स्थान पर है और उन्होंने भी 3 मैचों में से दो मैचों में जीत दर्ज की है।
हालाँकि, नेट रन रेट बेहतर होने की वजह से वेस्टइंडीज की टीम पहले स्थान पर मौजूद है। तो वहीं दो मैचों में 2 जीत के साथ इंग्लैंड की महिला टीम इस अंकतालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद है और इन तीन टीमों के बीच सेमीफइनल के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। तो वहीं स्कॉटलैंड और बांग्लादेश की टीम सेमीफइनल की रेस से लगभग बाहर हो गई हैं।
READ MORE HERE :
पाकिस्तान में पहला शतक लगाकर Joe Root ने गावस्कर और लारा को भी पछाड़ा, लिस्ट में सचिन सबसे आगे
Rohit Sharma ने जीता तमाम भारतीयों का दिल, बीजी सड़क पड़ कार रोक कर, इस क्यूट लड़की को किया बर्थडे विश