ICC Women T20 World Cup 2024: मौजूदा समय में आईसीसी वूमेन टी20 वर्ल्ड कप 2024 यूएई में खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्हें अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 58 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में भारतीय टीम पर अब इस इवेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।
दरअसल, टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। अगर उन्हें इस मैच में हार का सामना करना पड़ता है, तो उन्हें दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा। यही नहीं टीम इंडिया को पाकिस्तान पर निर्भर रहना होगा कि वे अगर अपने आने वाले मैचों में जीत हासिल करें तो भारतीय महिला टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है। ऐसे में हम इस आर्टिकल में उन सभी संभावनाओं पर नजर डालेंगे कि आखिर भारत की टीम कैसे सेमीफाइनल के लिए कैसे क्वालीफाई कर सकती है।
ICC Women T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतना होगा मुकाबला
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का मुकाबला रविवार यानी आज खेला जा रहा है। अगर टीम इंडिया इस मैच में जीत हासिल करती है, तो वे सेमीफाइनल के रेस में बने रहेंगे। ऑस्ट्रेलिया के अलावा इस ग्रुप में भारत का नेट रन रेट सबसे बेहतर है और ऐसे में भारत इस मैच को जीतता है, तो उनके 6 अंक हो जाएंगे और सेमीफाइनल के किए रेस में टीम बनी रहेगी।
तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम का नेट रन रेट 2.786 का है और ऐसे में अगर वे भारत के खिलाफ बड़ी हार से बचती हैं, तो वे भी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं। हालांकि, इस ग्रुप से सेमीफाइनल के लिए दो टीमों का निर्धारण पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले से होने वाला है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार तो पाकिस्तान पर रहना होगा निर्भर
गौरतलब है कि भारतीय टीम अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार जाती है तो उन्हें पाकिस्तान पर निर्भर रहना पड़ सकता है। दरअसल, अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को हार मिलती है, तो टीम इंडिया के 4 ही अंक होंगे और ऐसे में उन्हें पाकिस्तान से आस होगी कि वे न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल करें।
अगर न्यूजीलैंड पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल कर लेती है तो उनके 6 अंक हो जाएंगे और ऐसे में वे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जायेंगे। ऐसे में अगर भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिलती है, तो टीम इंडिया को यह उम्मीद होगी कि पाकिस्तान कीवी टीम को हरा दे। साथ ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिला टीम बड़ी हार से बचना चाहेगी ताकि उनके नेट रन रेट में अधिक फर्क न पड़े।
READ AS MORE:
बांग्लादेश के खिलाफ 40 बॉल Sanju Samson ने ठोका शतक, देखें संजु के शतक की पूरी वीडियो