Women T20 World Cup 2024: पाकिस्तान पर निर्भर हो चुकी है भारतीय टीम! सेमीफाइनल में कैसे पहुँच सकती है टीम इंडिया, जानें पूरा गणित

ICC Women T20 World Cup 2024: भारतीय महिला टीम मौजूदा समय में टी-20 विश्व कप में खेल रही है। इस विश्व कप में टीम इंडिया के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने को लेकर खतरा मंडरा रहा है। CRICKET

author-image
By Praveen Mishra
Indian Women Cricket Team

ICC Women T20 World Cup 2024

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

ICC Women T20 World Cup 2024: मौजूदा समय में आईसीसी वूमेन टी20 वर्ल्ड कप 2024 यूएई में खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्हें अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 58 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में भारतीय टीम पर अब इस इवेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।

दरअसल, टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। अगर उन्हें इस मैच में हार का सामना करना पड़ता है, तो उन्हें दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा। यही नहीं टीम इंडिया को पाकिस्तान पर निर्भर रहना होगा कि वे अगर अपने आने वाले मैचों में जीत हासिल करें तो भारतीय महिला टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है। ऐसे में हम इस आर्टिकल में उन सभी संभावनाओं पर नजर डालेंगे कि आखिर भारत की टीम कैसे सेमीफाइनल के लिए कैसे क्वालीफाई कर सकती है।

ICC Women T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतना होगा मुकाबला 

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का मुकाबला रविवार यानी आज खेला जा रहा है। अगर टीम इंडिया इस मैच में जीत हासिल करती है, तो वे सेमीफाइनल के रेस में बने रहेंगे। ऑस्ट्रेलिया के अलावा इस ग्रुप में भारत का नेट रन रेट सबसे बेहतर है और ऐसे में भारत इस मैच को जीतता है, तो उनके 6 अंक हो जाएंगे और सेमीफाइनल के किए रेस में टीम बनी रहेगी।

तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम का नेट रन रेट 2.786 का है और ऐसे में अगर वे भारत के खिलाफ बड़ी हार से बचती हैं, तो वे भी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं। हालांकि, इस ग्रुप से सेमीफाइनल के लिए दो टीमों का निर्धारण पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले से होने वाला है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार तो पाकिस्तान पर रहना होगा निर्भर 

गौरतलब है कि भारतीय टीम अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार जाती है तो उन्हें पाकिस्तान पर निर्भर रहना पड़ सकता है। दरअसल, अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को हार मिलती है, तो टीम इंडिया के 4 ही अंक होंगे और ऐसे में उन्हें पाकिस्तान से आस होगी कि वे न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल करें। 

अगर न्यूजीलैंड पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल कर लेती है तो उनके 6 अंक हो जाएंगे और ऐसे में वे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जायेंगे। ऐसे में अगर भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिलती है, तो टीम इंडिया को यह उम्मीद होगी कि पाकिस्तान कीवी टीम को हरा दे। साथ ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिला टीम बड़ी हार से बचना चाहेगी ताकि उनके नेट रन रेट में अधिक फर्क न पड़े।

 

 

READ AS MORE:

Team India Innings Highlights: बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों ने 20 ओवर में ठोके 297 रन, देखें पूरी पारी की हाईलाइट्स

बांग्लादेश के खिलाफ 40 बॉल Sanju Samson ने ठोका शतक, देखें संजु के शतक की पूरी वीडियो

सूर्यकुमार यादव या फिर गौतम गंभीर नहीं! Sanju Samson ने बांग्लादेश के खिलाफ लगाए गए शतक का श्रेय इस दिग्गज को दिया

PCB का बड़ा फैसला, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट मुकाबले के लिए Babar Azam को किया ड्रॉप, इन खिलाड़ियों को भी किया स्क्वाड से बाहर

#IND vs AUS #Pakistan Cricket Team #2024 t20 world cup
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe