ICC Women T20 World Cup 2024 IND W vs AUS W Match Highlights: आईसीसी वूमेन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच आज मुकाबला खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और निर्धारित 20 ओवरों में 151 रन बनाए थे। बता दें कि टीम इंडिया को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए इस मुकाबले में जीत हासिल करना हर हाल में महत्त्वपूर्ण था। हालांकि, भारत इसमें जीत हासिल नहीं कर सका और उन्हें 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
ICC Women T20 World Cup 2024 IND W vs AUS W Match Highlights
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान तालिया मैकग्राथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने चढ़कर गेंदबाजी की और कंगारू टीम को मुश्किल में डाला। भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका मात्र 17 रनों के स्कोर पर दे दिया, जब रेणुका सिंह ठाकुर ने सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी को चलता किया। इसके बाद अगली ही गेंद पर रेणुका ने जार्जिया बेयरहम को अगली ही गेंद पर चलता किया और ऑस्ट्रेलियाई टीम को दूसरा झटका दे दिया।
तो वहीं लगातार 2 विकेट गंवाने के बाद ग्रेस हैरिस और मैकग्राथ ने पारी को संभाला और इन दोनों वे चौथे विकेट के लिए 54 गेंदों पर 62 रनों की साझेदारी कर डाली। जब यह दोनों खतरनाक दिख रही थीं और भारत के लिए खतरा बन रही थीं, तो राधा यादव ने मैकग्राथ को ऑउट कर भारत को सफलता दिलाई। भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 101 रनों के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था। हालांकि, एलेस पैरी ने ऑस्ट्रेलिया को अच्छा फिनिश दिया और 23 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली। भारत के लिए रेणुका ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा दीप्ति शर्मा ने भी 4 ओवरों में 28 रन देकर 2 शिकार किए, जबकि श्रेयंका पाटिल, राधा यादव और पूजा वस्त्राकर के नाम एक-एक विकेट रहा।
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए थे। इसके बाद 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत करते हुए तेज रन बनाए लेकिन शफाली वर्मा 13 गेंदों पर 20 रन बनाकर ऑउट हो गईं। तो वहीं स्मृति मंधाना इस मैच में लय में नहीं दिखी और ऑस्ट्रेलिया की सोफी मिलोनिक्स ने उन्हें छठे ओवर की पहली गेंद पर चलता किया। इसके अलावा अच्छा खेल दिखा रही जेमिमा रॉड्रिग्स भी 7वें ओवर में 12 गेंदों पर 16 रन बनाकर ऑउट हो गई।
भारत ने लगातार 3 विकेट गंवाए और फिर कप्तान हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा ने मोर्चा संभाला। इन दोनों खिलाड़ियों ने पांचवें विकेट के लिए 55 गेंदों पर 63 रनों की साझेदारी की। हालांकि, दीप्ति 25 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट हो गईं। दीप्ति के ऑउट होते ही रिचा घोष ने भी तेजी से रन लेने के चक्कर में अपना विकेट गंवा दिया और भारत मुश्किल परिस्थितियों से घिर गया। हालांकि, कप्तान कौर डटी रही और उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली। हरमनप्रीत ने 44 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और भारत को अंतिम ओवर में जीत के लिए 14 रनों की दरकार थी। इसके बाद पहली गेंद पर कौर ने एक रन लिया और दूसरी गेंद पर भारत ने पूजा के रूप में विकेट गंवा दिया।
कौर ने इस मैच में 47 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली लेकिन उनकी यह पारी टीम इंडिया के काम नहीं आई। भारत को अंतिम ओवर में 14 रन चाहिए थे और टीम इंडिया ने इसमें 3 विकेट गंवा दिए। इसी के साथ भारत यह मैच 9 रनों से हार गया।
READ MORE HERE :
इंग्लैंड से मिली शर्मनाक हार के बाद Shan Masood से छीनी जाएगी कप्तानी, सामने आई बड़ी रिपोर्ट्स
PAK vs ENG: क्या है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका का हाल, हुए बड़े बदलाव