Womens T20 World Cup 2024: पाकिस्तान की हार के साथ ही भारतीय महिला टीम हुई वर्ल्ड कप से बाहर

ICC Women T20 World Cup 2024: न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में पाकिस्तान की महिला टीम को 54 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान की हार के साथ ही टीम इंडिया इस विश्व कप से बाहर हो गई है।

author-image
By Praveen Mishra
New Update
Indian Women Cricket Team

ICC Women T20 World Cup 2024

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ICC Women T20 World Cup 2024: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच महिला टी20 विश्व कप में मुकाबला खेला गया। इस मैच में पाकिस्तानी टीम को 54 रनों से हार का सामना करना पड़ा और पाकिस्तान की हार के साथ ही टीम इंडिया अब इस विश्व कप से बाहर हो गई है। दरअसल, इस वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की रेस में बने रहने का भारतीय टीम के पास सुनहरा मौका था लेकिन वे रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच में जीत नहीं दर्ज कर सके।

ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद टीम इंडिया को पाकिस्तान से आस थी कि वे न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने मुकाबले में जीत हासिल करें। अगर इस मैच में पाकिस्तानी टीम जीत हासिल करती, तो भारत और कीवी टीम के बराबरी पर अंक होते लेकिन बेहतर नेट रन रेट होने की वजह से टीम इंडिया क्वालीफाई कर जाती। हालांकि, अब पाकिस्तान की हार के साथ ही भारतीय टीम का विश्व कप में सफर समाप्त हो चुका है।

ICC Women T20 World Cup 2024: पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार 

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद कीवी टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 110 रन ही बना सकी थी। इस स्कोर को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तानी टीम इसे आसानी से हासिल कर लेगी और भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।

हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और पाकिस्तान की टीम ने इस मुकाबले में निराशाजनक प्रदर्शन किया। वूमेन इन ग्रीन कीवी टीम के खिलाफ 11.4 ओवरों में मात्र 56 रनों पर ऑलऑउट हो गई और इसी के साथ यह टीम 54 रनों से मुकाबला हार गई। न्यूजीलैंड ने इस मैच में जीत के साथ ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है और ऑस्ट्रेलिया के बाद वो दूसरी टीम बन गई है।

भारतीय टीम हुई टी20 वर्ल्ड कप से बाहर 

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में एक बार फिर से भारतीय टीम विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं सकी। टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में 58 रनों से हार का सामना करना पड़ा था और फिर रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच भी भारत को 9 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। इसी वजह से भारत के 4 अंक ही हुए थे और न्यूजीलैंड के पाकिस्तान पर जीत के साथ 6 अंक हो गए। इसी के साथ कीवी टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है और भारतीय टीम बाहर हो गई है।

 

 

READ MORE HERE: 

IND W vs AUS W मुकाबलें के बाद क्या है अंक तालिका का हाल? जानिए पॉइंट्स टेबल की लिस्ट

IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करो या मरो मुकाबलें में राधा यादव ने पकड़ा बेहतरीन कैच!

PCB का बड़ा फैसला, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट मुकाबले के लिए Babar Azam को किया ड्रॉप, इन खिलाड़ियों को भी किया स्क्वाड से बाहर

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबलें में भारतीय टीम के लिए ये 5 खिलाड़ी बने जीत के हीरो

Latest Stories