आईसीसी महिला टी20 विश्वकप 2024 अभी युएई में खेली जा रही है। इस टूर्नामेंट में अभी तक काफी मुकाबलें खेले जा चुके है और इस टूर्नामेंट में काफी उथल-पुथल देखने को मिली है। भारतीय महिला टीम ने खराब शरूआत के बाद इस टूर्नामेंट में कमाल की वापसी की है।
इस टूर्नामेंट में भारत अपना पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़े अंतर से गवाया था। इसके बाद टीम के ऊपर काफी दबाब आ गया था लेकिन उसके बाद उन्होंने कमाल के तरीके से वापसी की है। उन्होंने पहला मुकाबला गवाने के बाद पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ आसानी से जीत अर्जित की थी।
ICC Women’s T20 WC 2024: कैसा है अंक तालिका का हाल
09 अक्टूबर 2024 को इस टूर्नामेंट के 2 बड़े मुकाबलें खेले गए थे। इस दिन का पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका और स्कॉटलैंड के बीच खेला गया था जिसमें साउथ अफ्रीका ने बड़ी जीत अपने नाम की थी। वहीं इस दिन का दूसरा मुकाबला श्रीलंका और भारत के बीच खेला गया था जिसमें भी भारत ने बड़ी जीत अपने नाम की थी।
इस टूर्नामेंट के 12 मुकाबलों के बाद अंक तालिका के बारे में बात की जाए तो ग्रुप ए में अभी भी ऑस्ट्रेलिया की टीम 4 अंको के साथ टॉप पर है। भारतीय महिला टीम दूसरा मुक़ाबला जीतकर दूसरे पायदान पर आ गई है वहीं पाकिस्तान तीसरे पर, न्यूजीलैंड चौथे पर और श्रीलंका 5वें पायदान पर है।
ग्रुप बी के बारे में बात की जाए तो साउथ अफ्रीका 3 मुकाबलों में 2 जीत के साथ टॉप पर है वहीं 2 जीत के साथ इंग्लैंड दूसरे पायदान पर है। वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की टीम 2-2 अंको के साथ तीसरे और चौथे पायदान पर है। वहीं स्कॉटलैंड की टीम एलिमिनेट हो गई है।
भारत ने श्रीलंका को 83 रनों से हराया
भारत ने अपने इस टूर्नामेंट के तीसरे मुकाबलें में श्रीलंका को 82 रनों से मात दी है। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर की अर्धशतक की मदद से भारत ने 172 रन बना दिए थे। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम मात्र 90 रनों पर ही सिमट गई थी।
READ MORE HERE :
पाकिस्तान में पहला शतक लगाकर Joe Root ने गावस्कर और लारा को भी पछाड़ा, लिस्ट में सचिन सबसे आगे
Rohit Sharma ने जीता तमाम भारतीयों का दिल, बीजी सड़क पड़ कार रोक कर, इस क्यूट लड़की को किया बर्थडे विश