ICC Womens T20 World Cup 2024 Full Schedule and Fixtures: आईसीसी ने सोमवार (26 अगस्त 2024) को पुष्टि की कि दुबई और शारजाह संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 2024 में महिला T20 विश्व कप में 23 मैचों की मेजबानी करेंगे। साथ ही आईसीसी ने ‘आईसीसी महिला T20 वर्ल्ड कप 2024’ के लिए संशोधित कार्यक्रम (Womens T20 World Cup 2024 Schedule) की घोषणा की है। एशियाई देश में राजनीतिक अशांति के कारण बहु-राष्ट्र मेगा इवेंट को पहले बांग्लादेश से बाहर स्थानांतरित कर दिया गया था। फिर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को नए मेजबान के रूप में चुना गया।
ICC Womens T20 World Cup 2024 Full Schedule and Fixtures
आपको बताते चलें कि टूर्नामेंट के 23 मैच दुबई के ‘दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम’ और शारजाह के ‘शारजाह क्रिकेट स्टेडियम’ में होंगे। दुबई 17 अक्टूबर को पहला सेमीफाइनल और 18 अक्टूबर को दूसरा सेमीफाइनल आयोजित करेगा। सेमीफाइनल और फाइनल दोनों के लिए एक रिजर्व डे भी तय किया गया है। वहीं ग्रैंड फ़ाइनल 20 अक्टूबर को दुबई में होगा। हरमनप्रीत कौर की टीम का सामना फातिमा सना की पाकिस्तान से 6 अक्टूबर को दुबई में होगा। भारत का सामना क्रमशः 04 और 09 अक्टूबर 2024 को दुबई में न्यूजीलैंड और श्रीलंका से भी होगा।
जबकि भारतीय महिला क्रिकेट टीम का आखिरी और अंतिम लीग मैच 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में होगा। अगर भारत सेमीफाइनल में पहुंचता है, तो वह दुबई में पहले सेमीफाइनल में खेलेगा। अवगत करवा दें कि भारत का पहला अभ्यास मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार (29 सितंबर 2024) को दुबई के ICCA2 में होगा। हरमनप्रीत की महिला टीम मंगलवार, 01 अक्टूबर को ICCA1, दुबई में अपने दूसरे अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। कुल मिलाकर, 03 अक्टूबर 2024 को मुख्य टूर्नामेंट शुरू होने से पहले चार दिनों में 10 अभ्यास मैच होंगे।
महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का शेड्यूल:-
𝗠𝗮𝗿𝗸 𝗬𝗼𝘂𝗿 𝗖𝗮𝗹𝗲𝗻𝗱𝗮𝗿 🗓️#TeamIndia's schedule for the ICC Women's #T20WorldCup 2024 is 𝙃𝙀𝙍𝙀 🔽 pic.twitter.com/jbjG5dqmZk
— BCCI Women (@BCCIWomen) August 26, 2024
READ MORE HERE :
Afghanistan Team Squad: राशिद खान के बिना ही भारत आकर टेस्ट सीरीज सीरीज खेलेगा अफगानिस्तान
Jay Shah ने बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को करोड़ों रुपए देने का ऐलान
क्या Virat Kohli की टेस्ट कप्तानी का दौर सौरव गांगुली के दौर जैसा था ?