आईसीसी महिला टी20 विश्वकप की तैयारियां शरू हो गई है। इस साल ये महिला टी20 विश्वकप युएई में आयोजित कराया जा रहा हैं। ये टूर्नामेंट बांग्लादेश में खेला जाना था लेकिन बांग्लादेश देश में पिछले कुछ समय से चल रही परेशानी के कारण आईसीसी के द्वारा इस टूर्नामेंट की जगह बदलनी पड़ी थी।
ये टूर्नामेंट 3 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक खेला जाना हैं। इस टूर्नामेंट को 2 ग्रुप में बाटा गया हैं और हर ग्रुप में 4-4 टीम मौजूद हैं। ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैण्ड, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ भारतीय टीम मौजूद हैं। वही ग्रुप बी में बांग्लादेश, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज की टीम मौजूद हैं। अभी तक 5 टीमो ने स्क्वाड का एलान किया था।
ICC Women’s T20 World Cup: 5 टीमो की स्क्वाड
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया (फिटनेस के अधीन), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल (फिटनेस के अधीन), सजना सजीवन।
ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (कप्तान), डार्सी ब्राउन, ऐश गार्डनर, किम गर्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ (उपकप्तान), सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन स्कुट, एनाबेल सदरलैंड, टेयला व्लामिनक, जॉर्जिया वेयरहैम
पाकिस्तान: फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, गुल फिरोजा, इरम जावेद, मुनीबा अली, नशरा सुंधू, निदा डार, ओमैमा सोहेल, सदफ शमास, सादिया इकबाल (फिटनेस के अधीन), सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब , तुबा हसन। रिज़र्व: नाजिहा अल्वी (विकेटकीपर)।
न्यूज़ीलैण्ड: हीथर नाइट (कप्तान), डैनी व्याट, सोफिया डंकले, नैट साइवर-ब्रंट, एलिस कैप्सी, एमी जोन्स (विकेट कीपर), सोफी एक्लेस्टोन, चार्ली डीन, सारा ग्लेन, लॉरेन बेल, माया बाउचियर, लिंसी स्मिथ, फ्रेया केम्प, डैनी गिब्सन, बेस हीथ
वेस्ट इंडीज: हेले मैथ्यूज (कप्तान), आलिया अल्लेने, शमिलिया कॉनेल, डींड्रा डोटिन, शेमाइन कैंपबेल (उप-कप्तान, विकेटकीपर), अश्मिनी मुनिसर, अफी फ्लेचर, स्टैफनी टेलर, चिनेले हेनरी, चेडियन नेशन, कियाना जोसेफ, ज़ैदा जेम्स, करिश्मा रामहरैक, मैंडी मंगरु। नेरिसा क्राफ्टन
कब कहा कैसे देखे इस विश्वकप के मुकाबले:
इस टी20 विश्वकप का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। टी20 विश्वकप की ब्राडकास्टिंग राईट स्टार के ही पास हैं। वही आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं।
READ MORE HERE :
Avani Lekhara ने रचा इतिहास, पैरालंपिक में नया रिकॉर्ड बनाते हुए जीता दूसरा गोल्ड मेडल!
Avani Lekhara पैरालिंपिक में 3 मेडल जीतने वाली बनी पहली महिला, पीएम मोदी ने दी बधाई
क्या MS Dhoni खेलेंगे आईपीएल 2025 ? चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज ने किया बड़ा खुलासा!