ICC World Cup 2023: 19 नवंबर 2023 ये दिन भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए किसी काले दिन से कम नहीं होगा। दरअसल, आज के ही दिन टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। इस दिन को सभी क्रिकेट प्रेमी अपने कैलेंडर से ही हटाना चाहेंगे क्योंकि ये बहुत ही कड़वी यादें लेकर आता है।
भारत के फाइनल में हार के बाद टीम इंडिया के प्रशंसक को बहुत बड़ा झटका लगा था। इसी कड़ी में दो क्रिकेट प्रेमी ऐसे थे, जिन्हे इस हार से इतना दुःख हुआ कि उन्होंने आत्महत्या कर ली थी। ऐसे में ये दिन क्रिकेट प्रशंसकों के लिए किसी काले अध्याय से कम नहीं है और उस विश्व कप में भारत की हार आज फैंस के दिल में चुभती है।
2 भारतीय फैंस ने कर ली थी आत्महत्या
दरअसल, भारत ने इस विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और उन्होंने लगातार 10 मुकाबलों में जीत दर्ज की थी। इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान टीम इंडिया ने सभी टीमों के खिलाफ जीत दर्ज की थी और सेमीफइनल तक अजेय रही थी। भारत के बल्लेबाज और गेंदबाज सभी बेहतरीन लय में थे और भारत वर्ल्ड कप जीतने के लिए सबसे बड़ा दावेदार था।
हालाँकि, 19 नवंबर 2023 के दिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए फाइनल मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इसी के साथ कंगारुओं ने छठी बार विश्व कप अपने नाम किया था।
भारत की इस तरह से फाइनल में हार देखने के बाद फैंस काफी उदास थे और 2 प्रशसंकों को तो ऐसा सदमा लगा कि उन्होंने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। दरअसल, तमाम मीडिया में ऐसा दावा किया गया था कि भारत की हार के बाद पश्चिम बंगाल के बाँकुड़ा के रहने वाले एक शख्स ने आत्महत्या कर ली थी। इसके अलावा ओड़िशा के जाजपुर में भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी। ऐसे में ये दिन सभी क्रिकेट प्रेमियों के लिए बहुत ही दुखद यादें लेकर आता है।
READ MORE HERE :
पिता बनने के बाद Rohit Sharma ने दी पहली प्रतिक्रिया, सोशल मीडिया पर शेयर की भावुक पोस्ट
भारत को लगा बड़ा झटका! ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हुए Shubman Gill
Rohit Sharma के दूसरी बार पिता बनने पर मुंबई इंडियंस ने खास अंदाज में दी बधाई