MS Dhoni ने बताया कैसे RCB इस मैच को जीत सकता था, Shivam Dube को दी ये खास सलाह

आईपीएल 2023 के 24वें मुकाबले में सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 रन से मात दी। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्नई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 226 रन बनाए।

author-image
By Rajat Gupta
MS Dhoni 5

MS Dhoni: Image Credit IPL/BCCI

New Update

RCB vs CSK, MS Dhoni, Shivam Dube: आईपीएल 2023 के 24वें मुकाबले में सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore vs Chennai Super Kings) को 8 रन से मात दी। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्नई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 226 रन बनाए। जवाब में आरसीबी की टीम निर्धारित ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 218 रन ही बना सकी। मुकाबले में जीत के बाद चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने शिवम दुबे की जमकर तारीफ की।

माही ने की दुबे की तारीफ

एमएस धोनी ने कहा, जब आप बैंगलोर आते हैं, तो यह एक अच्छा विकेट है। आईपीएल के शुरुआती हिस्से में आपको काफी ओस मिलती है। आप अच्छी शुरुआत करना चाहते हैं और फिर आपके दिमाग में जो कुछ भी है उसे बदलना चाहते हैं। शुरुआत में यह थोड़ा पेचीदा था। हमने इसे सरल रखा और पारी के दूसरे हाफ में जितना संभव हो सके करने की कोशिश की। शिवम दुबे को लेकर माही ने कहा, वह क्लीन हिट कर सकते हैं। उसे तेज गेंदबाजों से समस्या है लेकिन स्पिनरों के खिलाफ वह क्लीन हिटर हैं। हमारे पास उसके लिए कुछ योजनाएं थीं लेकिन दुर्भाग्य से जब वह शिविर में आया तो वह घायल हो गया था इसलिए हम उसके साथ काम नहीं कर सके। 

ऐसे जीत सकता था आरसीबी

उसे हमसे ज्यादा उस पर विश्वास करने की जरूरत है। हम केवल एक निश्चित सीमा तक मार्गदर्शन कर सकते हैं, लेकिन एक बार जब आप सीमा पार कर लेते हैं तो आप अपने दम पर होते हैं। जब भी आप 220 रन बनाते हो तो बल्लेबाजों को हिट करते रहना होता है। अगर फाफ और मैक्सी जारी रहते तो 18वें ओवर तक जीत हासिल कर लेते। मैं विकेट के पीछे से आकलन करता रहता हूं, मैं हमेशा इस बात में शामिल रहता हूं कि परिणाम के बारे में सोचने के बजाय क्या किया जाना चाहिए। सीएसके के कप्तान ने कहा, डेथ ओवर युवाओं के लिए मुश्किल होता है, खासकर साल के इस समय जब ओस चारों ओर होती है। लेकिन वे कड़ी मेहनत कर रहे हैं। ब्रावो विशेषज्ञों में से एक हैं। उनके नेतृत्व में गेंदबाजों का आत्मविश्वास बढ़ेगा। यह एक टीम गेम है। कोच, बॉलिंग कोच और सीनियर खिलाड़ी उनका मार्गदर्शन करते हैं।

ये भी पढ़ें: Jio Cinema पर अब फ्री में नहीं देख पाएंगे IPL 2023! जल्द यूजर्स से लिया जाएगा चार्ज

ये भी पढ़ें: NDA एग्जाम में आया Virat Kohli से जुड़ा सवाल, क्या आपको मालूम है जवाब?

#MS Dhoni #Shivam Dube #RCB vs CSK #Royal Challengers Bangalore vs Chennai Super Kings
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe