इस वक्त आईपीएल 2025 (IPL 2025) अपने बेहद ही रोमांचक मोड़ पर नजर आ रहा है जहां प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए सभी टीमों के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है, क्योंकि अभी भी कोई भी टीम आधिकारिक रूप से इस टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई है। यही वजह है की सारी टीम अपनी कोशिश आखरी तक लगाना चाहती है। आपको बता दे कि 20 मई से इस सीजन के क्वालीफायर मुकाबले शुरू होंगे और 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन में फाइनल मुकाबला खेला जाना है।

यह महीना ऐसा होता है जब भारत में कभी भी बारिश होने की संभावना रहती है। यही वजह है कि हमेशा फाइनल मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडराता रहता है। कई बार फैंस यह जानना भी चाहते हैं कि आखिर अगर फाइनल मुकाबले में बारिश आ जाती है तो फिर कौन सी टीम को विजेता घोषित किया जाएगा और इसका निर्णय कैसे होगा।

IPL 2025 के फाइनल के लिए तय है रिजर्व डे

IPL 2025

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के फाइनल मुकाबले में अगर बारिश होती भी है तो इससे फैंस को हैरान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि बीसीसीआई ने इसके लिए एक रिजर्व डे की व्यवस्था की है ताकि उस दिन के बजाय अगले दिन मैच का नतीजा निकल सके। 25 मई को अगर बारिश के कारण मैच नहीं हो पाया तो इसका नतीजा 26 मई रिजर्व डे के दिन निकलेगा।

2023 के आईपीएल फाइनल के दौरान गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग के बीच खेला गया मुकाबला रिजर्व डे में गया था लेकिन उस दिन भी मैच नहीं पूरा हुआ। बाद में कुछ ओवर घटाने के बाद इस मुकाबले को शुरू किया गया।

मैच नहीं होने पर इस तरह निकलेगा नतीजा

अगर बारिश तेज होने के कारण रिजर्व डे के दिन भी आईपीएल 2025 (IPL 2025) मैच करने की व्यवस्था नहीं हो पाती है तो अंपायर यह पूरी कोशिश करते हैं कि कुछ ओवर घटाकर मैच को पूरा किया जाए। अगर ऐसा भी नहीं हो पाता है तो केवल पांच ओवर का ही मैच होगा। स्थिति इस पक्ष में भी नहीं होगी तो सुपर ओवर के तहत नतीजा निकाला जाएगा वरना दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

Read Also: सूर्या कप्तान- गिल उप कप्तान...! T20 World Cup 2026 के लिए ऐसा होगा टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।