Jasprit Bumrah: आईपीएल 2025 से पूर्व मुंबई इंडियंस के लिए जसप्रीत बुमराह की चोट चिंता का सबब बनी हुई है। पिछले दिनों एक रिपोर्ट में यह खबर आई कि 31 वर्षीय पेसर शुरुआती 4-5 मुकाबलों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। इसके बाद एनसीए से ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद ही बुमराह टूर्नामेंट में शिरकत कर सकेंगे।

हालांकि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की इंजरी काफी गंभीर है। यही वजह है कि गुजरात के ये खिलाड़ी पिछले 3 महीने से क्रिकेट से दूर हैं। भारतीय गेंदबाज पीठ में समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसे में अगर वह 18वें आईपीएल सीजन खेलने के लिए फिट नहीं हो पाते हैं, तो 3 ऐसे प्लेयर हैं जो उनकी जगह ले सकते हैं। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से उनके बारे में चर्चा करने वाले हैं।

Jasprit Bumrah को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पिछले दिनों बेंगलुरु में स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में नजर आए। दरअसल यहां वो रेगुलर फिटनेस चेकअप के लिए आए हुए थे। फिलहाल ये यॉर्कर स्पेशलिस्ट बैक इंजरी से रिकवर कर रहे हैं। एनसीए के डॉक्टर बुमराह के रिहैब में मदद कर रहे हैं।

हालांकि वह कब तक फिट हो जाएंगे, इसपर कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। अगर दाएं हाथ के गेंदबाज आईपीएल 2025 से बाहर होते हैं, तो मुंबई इंडियंस के पास उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर तीन तगड़े विकल्प मौजूद हैं।

संदीप वॉरियर: केरला के ये पेसर पिछले आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटंस के स्क्वॉड का हिस्सा थे। उन्हें मोहम्मद शमी की जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया था। उन्होंने 5 मैचों में कुल 6 विकेट हासिल किए थे। 10 आईपीएल मैचों में संदीप के खाते में 10 विकेट दर्ज हैं।

नवदीप सैनी: आईपीएल 2025 को लेकर हुए मेगा ऑक्शन में नवदीप सैनी अनसोल्ड रहे थे। उनका बेस प्राइस 75 लाख था। आईपीएल के 32 मैचों में दाएं हाथ के पेसर ने 23 विकेट चटकाए हैं।

कार्तिक त्यागी: आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के खेमे में मौजूद कार्तिक त्यागी पिछले साल मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड गए। उनके करियर पर नजर डालें तो इस प्रतिभाशाली बॉलर ने 20 मैचों में 15 विकेट हासिल किए हैं।

Read More Here:

2010 में धोनी ने किया था सचिन को शर्मिंदा, तब से अब तक रोहित शर्मा ले रहे हैं माही से क्रिकेट के भगवान का बदला, जानिए पूरी कहानी