आईपीएल 2025 के समापन के बाद टीम इंडिया को कई अहम टूर्नामेंट खेलने हैं, जिसमें से एक एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) है जिसकी मेजबानी इस बार भारत के पास ही है। यही वजह है कि इस टूर्नामेंट की अहमियत और भी ज्यादा बढ़ जाती है,

लेकिन जब से कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ है, उसके बाद से ही भारत सरकार पाकिस्तान पर एक्शन लेती नजर आ रही है। अगर इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए पाकिस्तान की टीम भारत आने से इनकार करती है तो उसे करारा झटका लग सकता है।

Asia Cup 2025: भारत नहीं आने पर पाकिस्तान को लगेगा करारा झटका

Asia Cup 2025

जब भी किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी भारत के पास होती है तो पाकिस्तान हमेशा भारत आने के लिए नखरे दिखाती है और इस बार तो कश्मीर के पहलगाम में जिस तरह का दर्दनाक हादसा हुआ है, उसके बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान पर एक्शन लेते हुए अटारी वाघा बॉर्डर को तत्काल प्रभाव से बंद किया। साथ ही साथ पाकिस्तान नागरिकों का वीजा भी रद्द कर दिया।

ऐसे में यह सबसे बड़ा सवाल है कि अगर सितंबर में होने वाली एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए पाकिस्तान की टीम भारत नहीं आएगी या बीसीसीआई पाकिस्तान का बायकाट करेगी तो फिर आगे क्या होगा, तो हर तरफ से पाकिस्तान को ही नुकसान होने वाला है। आपको बता दे कि फिलहाल इस टूर्नामेंट में कुल आंठ टीमें हिस्सा लेगी जहां भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है।

ये टीम अपने आप कर लेगी क्वालीफाई

अगर पाकिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए भारत नहीं आती है तो यह तय है कि उनकी जगह पर इस टूर्नामेंट में नवे नंबर की एशियाई टीम नेपाल अपने आप ही क्वालीफाई कर लेगी। दरअसल इस पोजीशन पर रहने के कारण नेपाल को क्वालिफिकेशन नहीं मिल पाया था लेकिन पाकिस्तान और भारत के बीच चल रहे इस तनातनी के बीच नेपाल क्रिकेट टीम को फायदा मिल सकता है और वह इस टूर्नामेंट के लिए भारत आ सकती है।

Read Also: IPL 2025, DC vs KKR: दिल्ली बनाम कोलकाता मुकाबले के लिए सबसे सस्ते में कैसे खरीदें टिकट? ये रही पूरी डिटेल्स!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।