पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद ने हाल ही में अपनी बैटिंग पोजीशन और भूमिका को लेकर खुलकर अपनी भावनाएं व्यक्त की है। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले इफ्तिखार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुद को ऑलराउंडर के बजाय टेलेंडर बताते नजर आ रहे है।

वीडियो में इफ्तिखार अहमद अपनी बैटिंग पोजीशन को लेकर नाखुश दिखे और उन्होंने अपनी जगह पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "भाई, मैं मिडिल ऑर्डर का प्लेयर नहीं हूं, मैं लोअर ऑर्डर का प्लेयर हूं। मैं ऑलराउंडर नहीं, टेलेंडर हूं। आप देखते हैं कि मैं 7वें या 8वें नंबर पर खेलता हूं। अगर आप दुनिया के ऑलराउंडर्स और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों को देखें, तो वे चौथे या पांचवें नंबर पर खेलते हैं। लेकिन मैं 7वें या 8वें नंबर पर ही खेलता हूं, इसलिए खुद को टेलेंडर ही मानता हूं।"

Iftikhar Ahmed का कैसा है रिकॉर्ड:

इफ्तिखार अहमद ने 2015 में पाकिस्तान के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था। अब तक वह 4 टेस्ट, 28 वनडे और 66 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 6 पारियों में 61 रन बनाए हैं और 1 विकेट लिया है। वनडे में उन्होंने 24 पारियों में 614 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। साथ ही, गेंदबाजी में उन्होंने 16 विकेट हासिल किए हैं। टी20 इंटरनेशनल में उनकी 55 पारियों में 24.34 की औसत और 129.10 के स्ट्राइक रेट से 998 रन हैं, इसके अलावा उन्होंने 8 विकेट भी लिए हैं।

2024 टी20 वर्ल्ड कप और उससे पहले भारत में हुए 2023 वनडे वर्ल्ड कप में इफ्तिखार अहमद ने पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था। हालांकि, दोनों टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन अपेक्षानुसार नहीं रहा, जिसके चलते उन्हें काफी आलोचना और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान टीम में उनकी जगह को लेकर भी काफी फैन्स सवाल खड़े करते है।

READ MORE HERE:

Team India Squad: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, जानिए किस खिलाड़ी को मिली उपकप्तानी?

Kuldeep Yadav और Rishabh Pant की लड़ाई का दूसरा दिन! जब पंत ने बहुत तेज गुस्से में यादव को दी ये धमकी, देखें वीडियो

Shubman Gill आज मना रहे हैं अपना 25वां जन्मदिन, देखिए शानदार करियर

भगवान गणेश जी के साथ Rohit Sharma की टी20 वर्ल्ड ट्रॉफी के साथ बनाई गई अद्भुत प्रतिमा

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।