एशियन गेम्स के लिए नजरअंदाज किए जाने पर, Dhawan के भविष्य पर उठे सवाल?

इनका आयोजन चीन के हांगझोउ शहर में होगा। इस बार इन खेलों में क्रिकेट (Cricket) को भी शामिल किया गया है। इन एशियाई खेलों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान किया जा चुका है। 

author-image
By Puneet Sharma
New Update
Shikhar Dhawan 4

image credit bcci

एशियाई खेलों (Asian Games) का आयोजन इस साल चीन में होना है। इन खेलों की शुरुआत 23 सितंबर से हो रही है और यह 8 अक्टूबर तक ये खेल चलेंगे। इनका आयोजन चीन के हांगझोउ शहर में होगा। इस बार इन खेलों में क्रिकेट (Cricket) को भी शामिल किया गया है। इन एशियाई खेलों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान किया जा चुका है। 

टीम इंडिया का शेड्यूल बिजी होने के कारण इन खेलों के लिए काफी सारे युवाओं को मौका दिया गया है। लेकिन हैरानी की बात ये है जिन शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को इस टीम की कमान दिए जाने की संभावना जताई जा रही थी, उनका नाम टीम में भी नहीं है। इस अनुभवी बल्लेबाज को इन खेलों के लिए नजरअंदाज कर दिया गया है। 

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2023 का शेड्यूल आया सामने, इस दिन होगी India-Pakistan भिड़ंत

शिखर के टीम में चुने जाने के मायने क्या हैं?

Shikhar Dhawan

जब से एशियाई खेलों के लिए टीम इंडिया की घोषणा हुई है, तब से सबसे बड़ा सवाल ये बन गया है कि क्या गब्बर के इंटरनेशनल करियर का अंत हो गया है? इस प्रश्न के उठने की वजह ये है कि वनडे विश्व कप के लिए शिखर धवन को चुने जाने कि संभावना पहले ही नजर नहीं आ रही थी, लेकिन एशियाई खेलों में वही टीम की कमान संभालेंगे ये तय माना जा रहा था। मगर ऐसा नहीं होने के कारण उनका भविष्य खतरे में आ गया है! 

ये भी पढ़ें: Team India से बाहर होने पर छलका Prithvi Shaw का दर्द, कहा 'मेरा कोई दोस्त नहीं है'

ऐसी है भारतीय पुरुष टीम  

image credit bcci

इन खेलों के लिए रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को टीम का कप्तान बनाया गया है। 15 सदस्यीय इस टीम में कई नए चेहरों को शामिल किया गया है। इन युवाओं को आईपीएल (IPL) में किए गए उनके शानदार प्रदर्शन का ईनाम दिया गया है। इन खेलों के लिए टीम इंडिया (Team India) में इतने सारे युवाओं को मौका सीनियर खिलाड़ियों के एशिया कप (Asia Cup) और विश्व कप (World Cup) में व्यस्त होने के कारण दिया गया है। 

ये भी पढ़ें: Team India के South Africa Tour का Full Schedule आया, Jay Shah ने बताया पूरा शेड्यूल

इस टीम में यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, प्रभसिमरन सिंह और  तिलक वर्मा जैसे युवा और अनुभवहीन खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। तो वहीं राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, शिवम मावी और  जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है।

ये भी पढ़ें: Hanuma Vihari ने नहीं छोड़ी है वापसी की आस, कहा Rahane कर सकते हैं तो मैं क्यों नहीं

19वें एशियाई खेलों के लिए टीम इंडिया: 

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर) और शिवम दुबे। 

स्टैंडबाय खिलाड़ी: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा और साई सुदर्शन। 

Latest Stories