'सिरदर्द क्यों लेना... मैं CSK के लिए हमेशा मौजूद रहूंगा', रिटायरमेंट पर खुलकर बोले MS Dhoni

चेन्नई की जीत के बाद एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के संन्यास की खबरें तेज हो गई है। क्वालीफायर-1 में मिली जीत के बाद धोनी ने उनके संन्यास को लेकर सवाल किया गया, जिस पर उनके बयान को काफी कुछ सोचने पर मजबूर कर दिया। 

New Update
ms dhoni

MS Dhoni, image ipl/bcci

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस को हराकर रिकॉर्ड 10वीं बार फाइनल का टिकट कटा लिया है। क्वालीफायर-1 में चेन्नई ने अपने होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में गुजरात को 15 रन से हराया। GT के सामने 173 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 157 पर ढेर हो गई। चेन्नई अब रविवार, 28 मई को क्वालीफायर-2 के विजेता के साथ टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेलेगी। 

चेन्नई की जीत के बाद एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के संन्यास की खबरें तेज हो गई है। क्वालीफायर-1 में मिली जीत के बाद धोनी ने उनके संन्यास को लेकर सवाल किया गया, जिस पर उनके बयान को काफी कुछ सोचने पर मजबूर कर दिया। 

ये भी पढ़ें- 'ये मेरे करियर का आखिरी दौर', MS Dhoni ने दिए संन्यास के संकेत; इमोशनल होकर बोले..

ऐसा क्या बोल गए माही

पोस्ट मैच सेरेमनी में हर्षा भोगले ने एमएस धोनी पूछा कि ये उनका चेन्नई में आखिरी मैच था। इस पर माही ने कहा कि आप मेरे रिटायरमेंट के बारे में सवाल पूछ रहे हैं। धोनी ने कहा, 

''मुझे नहीं पता कि मैं अगले साल खेलूंगा या नहीं। अभी इसको लेकर फैसला करने के लिए 8-9 महीने का वक्त है, तो अभी से ये सिरदर्द क्यों लेना। मैं CSK के लिए हमेशा मौजूद रहूंगा फिर चाहे वो एक खिलाड़ी के तौर पर हो या फिर किसी और रोल में हो।''

काफी समय से चल रही संन्यास की खबरें

टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास की खबरें चल रही है। चेन्नई ने मौजूदा सीजन जिस भी शहर में जाकर मैच खेला, फैंस भारी संख्या में माही को फेयरवेल देने मैदान पर पहुंचे। बता दें कि एमएस धोनी ने लगभग 3 साल पहले 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था, तब से वो सिर्फ आईपीएल में ही खेल रहे हैं। 

इस सीजन माही बल्ले से कमाल की फॉर्म में नजर आए और उन्होंने 11 पारियों में 34.67 की औसत और 185.71 के जोरदार स्ट्राइक रेट से कुल 104 रन बनाए। वह अब तक 10 छक्के जड़ चुके हैं।

ये भी पढ़ें- MS Dhoni ने खोला सुपर किंग्स की सफलता का राज, प्लेऑफ में पहुंचने के बाद बोले...

Latest Stories