Imad Wasim On Axar And Jadeja Comparison With Pakistani Players: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल क्रिकेट जगत में अपनी एक अलग ही पहचान बना चुके हैं। दोनों ही दिग्गज लंबे वक्त से टीम को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अब जडेजा और अक्षर (Axar Patel) की पाकिस्तान के खिलाड़ियों से तुलना होने पर टीम के पूर्व ऑलराउंडर इमाद वसीम ने कहा कि ऐसी बातों से आगे हमारा मजाक बनता है।

तुलना करना बिल्कुल ठीक नहीं

इमाद वसीम ने साफ कर दिया कि जडेजा और Axar Patel से तुलना करना बिल्कुल भी ठीक नहीं है। बता दें कि पाकिस्तान के खुशदिल शाह और सलमान अली आगा को रवींद्र जडेजा और अक्षर पलेट से कंपेयर किया गया। इस तुलना पर इमाद वसीम मानिए शर्म से पानी-पानी हो गए। उन्होंने कहा कि ऐसा बिल्कुल जायज नहीं है।

क्या बोले इमाद वसीम

आप जब भी किसी को प्रेस कॉन्फ्रेंस में भेजा करें, तो उनको कुछ बताया करें ये मेरी रिक्वेस्ट है। मैं किसी की आलोचना नहीं कर रहा। मुझे अपने सभी खिलाड़ी पसंद हैं। मैं सभी की इज्जत करता हूं। मैंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस सुनी, तो उन्होंने कहा कि खुशदिल और सलमान अली आगा दोनों Axar Patel और जडेजा की तरह ऑलरआउंडर हैं।"

आंकड़ों को देखिए

इमाद वसीम ने आगे कहा, "क्या इस बात का कोई लॉगिक है? आंकड़ों को देखिए। देखिए वह कैसे गेंदबाजी करते हैं। मैं लेफ्ट ऑर्म स्पिनर हूं, मुझे पता है कि वो कैसे गेंदबाजी करते हैं। वे पूर्ण गेंदबाज हैं। इसलिए आपको ऐसी चीजें नहीं कहनी चाहिए कि जिससे आगे दुनिया में मजाक बने।"

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में Axar Patel और रवींद्र जडेजा का योगदान

गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत को जीत दिलाने में अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ने अहम योगदान दिया था। अक्षर ने बल्लेबाजी करते हुए 109 रन बनाए थे और गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके थे। इसके अलावा जडेजा ने बैटिंग करते हुए 27 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपनी झोली में डाले।

Read more:

WPL 2025: लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स, जानें पिछले दो बार कैसा रहा टीम का रिकॉर्ड