इन दिनों पाकिस्तान में चल रहे चॅम्पियन्स वनडे कप 2024 में इमाम-उल-हक जबरदस्त फॉर्म में हैं। इमाम लायंस टीम का हिस्सा हैं और अपने लगातार अच्छे प्रदर्शन से टीम की अहम कड़ी बने हुए हैं। हालांकि, मंगलवार, 16 सितंबर को पैंथर्स के खिलाफ मैच में आउट होने के बाद इमाम अपना आपा खो बैठे। उन्होंने फिफ्टी बनाने के बावजूद पवेलियन लौटते वक्त गुस्से में अपना बैट पटका और हेलमेट फेंक दिया। उनकी इस हरकत को कैमरों ने कैद कर लिया, जिससे उनकी निराशा साफ तौर पर दिखाई दी।
Imam Ul Haq आउट होने के बाद हुए नाराज़
इमाम-उल-हक ने पैंथर्स की कप्तानी कर रहे शादाब खान की टीम के खिलाफ 62 गेंदों में 60 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे। यह उनकी लिस्ट ए करियर की 30वीं फिफ्टी थी। 23वें ओवर की पहली गेंद पर शादाब ने इमाम को विकेटकीपर उसमान खान के हाथों कैच आउट कराया। आउट होने के बाद इमाम काफी निराश दिखे और पवेलियन लौटते समय उन्होंने पहले बैट को जोर से पटका और फिर गुस्से में अपना हेलमेट भी फेंक दिया।
मैच की बात करें तो लायंस की शुरुआत लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहद खराब रही। ओपनर सज्जाद अली महज 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जबकि अब्दुल्लाह शफीक सिर्फ 1 रन पर आउट हो गए। इमाम ने ओमैर यूसुफ (20) और इरफान (35) के साथ साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन वे ज्यादा देर टिक नहीं सके। उनके आउट होते ही लायंस की बल्लेबाजी बिखर गई, और टीम 84 रन से मैच हार गई।
यह लायंस की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार थी। इससे पहले स्टैलियंस ने भी उन्हें 113 रनों से मात दी थी, जिसमें इमाम ने 83 गेंदों में 76 रन की पारी खेली थी। बावजूद इसके, टीम की हार का सिलसिला जारी रहा।
READ MORE HERE:
कमेंटेटरों को कितनी मिलती है सैलरी, खुद Aakash Chopra ने किया बड़ा खुलासा
Yashasvi Jaiswal या Shubman Gill ? दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने किसे चुना अगला सुपरस्टार!
Sangram Singh EXCLUSIVE Interview: पहलवान ने किए कई बड़े खुलासे