क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक रोमांचक खबर है! इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) 2025 का पहला संस्करण आगामी 22 फरवरी से 16 मार्च तक खेला जाएगा, जिसमें क्रिकेट जगत के कई दिग्गज खिलाड़ी एक बार फिर से मैदान पर जलवा बिखेरते नजर आएंगे। लीग के पहले सीजन के लिए इंडिया मास्टर्स और श्रीलंका मास्टर्स टीमों की घोषणा कर दी गई है, जिसमें 90 और 2000 के दशक के कई महान क्रिकेटर शामिल हैं।

सचिन की कप्तानी में इंडिया मास्टर्स का जलवा

भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए सबसे बड़ी खुशी की बात यह है कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इंडिया मास्टर्स टीम की कप्तानी करेंगे। उनके साथ युवराज सिंह, सुरेश रैना और अंबाती रायुडू जैसे अनुभवी बल्लेबाज भी टीम का हिस्सा होंगे। ऑलराउंडरों में इरफान पठान और युसुफ पठान की जोड़ी धमाल मचाने के लिए तैयार है, जबकि विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी नमन ओझा संभालेंगे।

गेंदबाजी आक्रमण की बात करें तो धवल कुलकर्णी और विनय कुमार तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे, वहीं स्टुअर्ट बिन्नी, शाहबाज नदीम, राहुल शर्मा, पवन नेगी, गुरकीरत सिंह मान और अभिमन्यु मिथुन गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती देंगे। यह टीम अनुभव और संतुलन का बेहतरीन मिश्रण है और प्रशंसकों को पुराने दिनों की याद दिलाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

इंडिया मास्टर्स टीम की घोषणा के बाद इरफान पठान ने कहा, "इंटरनेशनल मास्टर्स लीग क्रिकेट के स्वर्णिम युग को श्रद्धांजलि देने का एक शानदार प्रयास है। सचिन तेंदुलकर और अन्य दिग्गजों के साथ फिर से खेलने का अवसर मिलना मेरे लिए गर्व की बात है। यह लीग भले ही दोस्ताना माहौल में आयोजित हो रही हो, लेकिन मैदान पर हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हमारा लक्ष्य खिताब जीतना होगा।"

यूसुफ पठान ने भी उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, "इरफान और मैं 2007 के टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा थे। IML के जरिए फिर से मैदान पर वही जोश और जुनून देखने को मिलेगा। हम टूर्नामेंट में अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे और जीत के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।"

श्रीलंका मास्टर्स की कमान कुमार संगकारा के हाथों में

दूसरी ओर, श्रीलंका मास्टर्स टीम का नेतृत्व क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में से एक कुमार संगकारा करेंगे। उनके साथ विकेटकीपर-बल्लेबाज रोमेश कालुविथराना होंगे, जो 1996 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

बल्लेबाजी क्रम में उपुल थरंगा, लाहिरू तिरिमाने और चिंथाका जयसिंहे शामिल हैं, जो अपनी निरंतरता और दबाव में प्रदर्शन करने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं। टीम के संतुलन को बनाए रखने के लिए अशन प्रियंजन और असेला गुणरत्ने मध्यक्रम में मजबूती देंगे।

श्रीलंका मास्टर्स का गेंदबाजी आक्रमण भी काफी प्रभावशाली है। तेज गेंदबाजी का जिम्मा सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप और धमिका प्रसाद के कंधों पर होगा। वहीं ऑलराउंडर सीक्कुगे प्रसन्ना, जीवन मेंडिस, दिलरुवन परेरा, चतुरंगा डी सिल्वा और इसुरु उडाना टीम को संतुलन प्रदान करेंगे। यह टीम अनुभव, कौशल और दमदार प्रदर्शन के लिए पूरी तरह से तैयार है।

श्रीलंका स्क्वाड: कुमार संगकारा (कप्तान), रोमेंश कालूविथरणा, अशान प्रियांजन, उपुल थरंगा, नुवान प्रदीप, लाहिरू तिरिमाने, चिंथाका जयसिंघे, सिक्कुगे प्रसन्ना, जीवन मेंडिस, इसुरु उदाना, धम्मिका प्रसाद, सुरंगा लकमल, दिलरुवान परेरा, असेला गुणरत्ने, चतुरंगा डी सिल्वा।

भारत स्क्वाड: सचिन तेंदुलकर (कप्तान)
, युवराज सिंह, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, यूसुफ पठान, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, धवल कुलकर्णी, विनय कुमार, शहबाज़ नदीम, राहुल शर्मा, नमन ओझा, पवन नेगी, गुरकीरत सिंह मान, अभिमन्यु मिथुन।

Read More Here:

ICC ने इन 3 पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर लगाया भारी जुर्माना, साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में की थी ये शर्मनाक हरकत

Women's Premier League 2025: रोमांच का नया सीजन शुरू, जानें सीजन 1 और 2 की विजेता कौन रही

कराची में Champions Trophy के उद्घाटन समारोह में हंगामा, स्टेडियम की दीवार फांदकर घुसे फैंस, वीडियो वायरल

IPL 2025: कौनसी टीम ने आने वाले सीजन के लिए कप्तानो की कर दी है घोषणा, देखें लिस्ट!