इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 अब अपने अंतिम चरण में आ चुका है जहाँ इस टूर्नामेंट का 12वां मुकाबला इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में इंडिया मास्टर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इस टूर्नामेंट में एक और जीत अपने नाम कर ली हैं।
IML 2025: इस भारतीय गेंदबाज ने खर्च किए 75 रन
IML 2025 के इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 253 रन बनाए थे जहाँ वेस्टइंडीज 20 ओवर में 254 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही हैं। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों ने भी जमकर ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की हैं।
इसी दौरान भारतीय टीम के गेंदबाज़ राहुल शर्मा के पीछे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ टूट कर पर गए थे। इस मुकाबले में राहुल शर्मा ने 3 ओवर गेंदबाज़ी की थी जिसमें उन्होंने 25 इकॉनमी रेट से कुल 75 रन खर्च किए हैं। इस मुकाबले में जब वें अपना पहला ओवर डालने आए तो उन्होंने 15 रन खर्च किए, दूसरे ओवर में उन्होंने 26 रन खर्च किए थे वहीं अपने तीसरे ओवर में उन्होंने कुल 34 रन लुटा दिए थे।

IML 2025 में ली थी हैट्रिक
इस IML 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका मास्टर्स के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए हैट्रिक अपने नाम की थी। ये उनके IML करियर की पहली हैट्रिक थी जहाँ उन्होंने कमाल की गेंदबाज़ी की थी। उस मुकाबले में उन्होंने 2 ओवर में 11 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाए थे।
कैसा रहा मुकाबले का हाल
इस मुकाबले के बारे में बात की जाए तो पहले बल्लेबाज़ी करते हुए तो इंडिया मास्टर्स ने सौरभ तिवारी और अम्बाती रायडू के ताबड़तोड़ अर्धशतक एवं गुरकीरत सिंह और युवराज सिंह की धमाकेदार बल्लेबाज़ी के कारण 3 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 253 रन बना लिए थे। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने भरपूर कोशिश की लेकिन वें 20 ओवर में 246 रन ही बना पाए और उन्हें 7 रनों से हार का सामना करना पड़ा।