Table of Contents
IPL 2025: आपने यह कहावत तो सुना होगा कि एक खिलाड़ी 100 पर भारी लेकिन ऐसा बहुत कम ही बार देखने को मिलता है। इस वक्त एक से बढ़कर एक युवा खिलाड़ी अपने दमदार प्रदर्शन से तहलका मचाए हुए हैं जिसमें एक नाम प्रियांश आर्या का भी है। इस खिलाड़ी ने अभी तक 323 रन बना डाले हैं और जिस लय में वो बल्लेबाजी कर रहे हैं, आने वाले समय में वह टीम इंडिया में कई खिलाड़ियों की पोजीशन को खाकर हजम कर सकते हैं।
IPL 2025: पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ वैसे भी टीम इंडिया से काफी लंबे समय से बाहर चल रहे हैं जिन्हें मौके मिलने बंद हो गए हैं, लेकिन अब उनके लिए दोबारा टीम में वापसी करना और भी मुश्किल हो गया है, क्योंकि इस वक्त प्रियांश आर्या ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अपने बल्ले से तहलका मचा कर उनके लिए आगे की उम्मीदे तोड़ दी है।
ऋतुराज गायकवाड
भारत के प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड जिन्होंने कई दफा टीम इंडिया के लिए कप्तानी भी की है, उनके लिए प्रियांश आर्या एक बहुत बड़ी मुसीबत साबित होने वाले हैं। प्रियांश आर्या ने युवावस्था में जिस तरह का प्रदर्शन दिखाया है, जरूर बीसीसीआई उनके जैसे ही युवा खिलाड़ी को टीम में मौका देना चाहेगी जो आने वाले कई समय तक भारत के लिए बेहतरीन खेल दिखाएं।
ईशान किशन
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन भी काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, जिन्हें इस बार बीसीसीआई के केंद्रीय कांट्रैक्ट में तो मौका मिल गया है लेकिन टीम इंडिया में मौका कब मिलेगा यह कह पाना मुश्किल है। दोबारा से इस खिलाड़ी के लिए टीम में जगह बना पाना अब उतना आसान नहीं होगा
क्योंकि आईपीएल 2025 (IPL 2025) में प्रियांश आर्या जैसे बल्लेबाज इस वक्त हर जगह छाए हुए हैं जो बहुत जल्द ही टीम में इशान किशन को रिप्लेस कर सकते हैं और फिर कभी उनकी जगह नहीं बन पाएगी।
केएल राहुल
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल 2022 से ही टी-20 क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं लेकिन इस बार आईपीएल 2025 (IPL 2025) में उन्होंने भले ही कई दमदार पारी खेली हो, लेकिन उनसे भी बढ़कर प्रियांश अपना खेल दिखा रहे हैं, जिनके आगे केएल राहुल की जगह अभी भी बनती नहीं दिख रही है।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।