'पहले 150 विनिंग स्कोर था...', मुंबई की जीत पर वायरल हुआ Rohit Sharma का बयान

पंजाब ने मुंबई को जीत के लिए विशाल 215 रन का टारगेट दिया। पहले ही ओवर में MI के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के शून्य पर आउट होने के बाद लगा कि PBKS ये मैच आसानी से जीत लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 

Rohit Sharma Birthday 2

Rohit Sharma, image ipl/bcci

New Update

बुधवार को आईपीएल में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस (PBKS vs MI) के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला गया। मोहाली में खेले गए, इस मैच में कुल 430 रन बने और केवल 7 विकेट गिरे। पंजाब ने मुंबई को जीत के लिए विशाल 215 रन का टारगेट दिया। पहले ही ओवर में MI के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के शून्य पर आउट होने के बाद लगा कि PBKS ये मैच आसानी से जीत लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 

5 बार की आईपीएल चैंपियन ने मोहाली में पंजाब की नींदें उड़ा दी। मुंबई इंडियंस ने 7 गेंद पहले ही मैच 6 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया। टीम की इस यादगार जीत के बाद रोहित शर्मा का एक बयान काफी सुर्खियों में बना हुआ है। 

ये भी पढ़ें- मुंबई की जीत में चमके Surya, ईशान ने भी खेली धमाकेदार पारी; पंजाब की 5वीं हार

UKJ

ऐसा क्या बोल गए रोहित!

मुंबई इंडियंस की जीत के बाद Rohit Sharma ने कहा कि जब उन्होंने टी20 फॉर्मेट खेलने शुरू किया था, तब 150 विनिंग स्कोर हुआ करता था, लेकिन अब खेल काफी बदल गया है। हिटमैन ने पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान कहा, 

''जब हमने टी20 फॉर्मेट की शुरूआत की थी, तब 150 का स्कोर विनिंग टोटल था। एक अतिरिक्त बल्लेबाज से भी काफी ज्यादा फर्क पैदा हो जाता है। इस सीजन औसत स्कोर 180 के आस-पास है। सीजन के आगाज से पहले हमारी बातचीत हुई थी कि हम किस तरह का क्रिकेट खेलना चाहते हैं।''

उन्होंने आगे कहा,  

''हमें रिजल्ट के बारे में ज्यादा नहीं सोचना है। हम बस मैदान में जाकर अपने आपको एक्सप्रेस करना चाहते हैं। भले ही इस कोशिश में हम कुछ मुकाबले हार भी जाएं लेकिन अपने इसी टेंपलेट के साथ खेलना चाहते हैं। हालांकि हमारे लिए ये अच्छी बात नहीं है कि हम हर एक मुकाबले में 200 से ज्यादा रन बनवा देते हैं।''

KR6

खूब बोला सूर्या-ईशान का बल्ला

मुंबई की जीत में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर बोला। दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे विकेट के लिए केवल 56 गेंदों पर 116 रन जोड़े। सूर्या 31 गेंदों पर 66 रन बनाकर आउट हुए, जबकि मैन ऑफ द मैच ईशान किशन के बल्ले से 41 गेंदों पर 75 रन देखने को मिले। इन दोनों के अलावा शानदार फॉर्म में चल रहे टिम डेविड ने 10 गेंदों पर नाबाद 19 और तिलक वर्मा ने मैच फिनिश करते हुए 10 गेंदों पर नाबाद 26 रन बनाए।

मुंबई इंडियंस की 9 मैचों में ये 5वीं जीत रही। रोहित एंड कंपनी फिलहाल 10 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में छठे पायदान पर मौजूद है।

ये भी पढ़ें- गेंदबाजों ने हरवाया मैच... PBKS की हार के बाद फूटा Shikhar Dhawan का गुस्सा

#ROHIT SHARMA #mumbai indians #ishan kishan #Punjab Kings #Suryakumar Yadav #Tilak Varma #PBKS vs MI
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe