बारबाडोस के किंगस्टन ओवल मैदान में खेले गए पहले वनडे मैच को टीम इंडिया (Team India) ने 5 विकेट से अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले गए इस मुक़ाबले में वेस्टइंडीज की टीम पहले खेलते हुए केवल 114 रनों पर ऑल आउट हो गई। जवाब में टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया।
ये भी पढ़ें: Team India New Jersey हुई लांच, BCCI ने सोशल मीडिया पर डालीं तस्वीरें
टी20 जितने समय में खत्म हो गया पहला वनडे
कहने को तो ये वनडे (ODI) मैच था, लेकिन पूरा मैच वनडे की एक पारी के बराबर समय तक भी नहीं चला। दोनों पारियों को मिलाकर भी इस मैच में 46 ओवर का भी खेल नहीं हो सका और मात्र 45.5 ओवर में ही ये मैच खत्म हो गया। जिस कारण ये वनडे मैच टी20 मैच बन गया। ईशान किशन ने मैच का एकमात्र अर्धशतक लगाया और वो मैच के टॉप स्कोरर रहे।
ये भी पढ़ें: Harmanpreet Kaur पर अब लगा 2 मैच का बैन, जुर्माना पहले ही लग चुका है
वेस्टइंडीज ने भारतीय स्पिनरों के आगे घुटने टेके
From hunting in pairs with the ball to summing up @imVkohli's one-handed grab 🙌
— BCCI (@BCCI) July 28, 2023
Presenting Bowling Brilliance from Barbados ft. @imjadeja & @imkuldeep18 😎 - By @ameyatilak
Full Interview 🎥🔽 #TeamIndia | #WIvIND https://t.co/ND2EZ2Lbzz pic.twitter.com/lZbTCq5kV1
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम केवल 114 रनों पर ही ढेर हो गई। कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और रवीन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कैरेबियन बल्लेबाजों को पिच पर टिकने ही नहीं दिया। केवल कप्तान शाई होप ने ही संघर्षपूर्ण पारी खेली। अन्य बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे सके।
होप के अलावा ब्रेंडन किंग, एथानेज और हेटमायर ही दो अंकों तक पहुँच सके, बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छूने में असफल रहे। वेस्टइंडीज की टीम ने कुलदीप यादव और जडेजा के सामने पूरी तरह हथियार डाल दिए। वेस्टइंडीज (West Indies) की पूरी पारी केवल 23 ओवरों में 114 रनों पर सिमट गई। टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव मैन ऑफ द मैच रहे।
ये भी पढ़ें: एशियन गेम्स के लिए नजरअंदाज किए जाने पर, Dhawan के भविष्य पर उठे सवाल?
भारत ने 5 विकेट से जीता पहला ओडीआई
Starting the ODI series on a winning note 👏 👏#TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/fVbEHRSmAw
— BCCI (@BCCI) July 27, 2023
115 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। टीम इंडिया के लिए ओपनिंग बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अर्धशतक लगाकर जीत का मार्ग प्रशस्त किया। टीम इंडिया ने 22.5 ओवर में 118 रन बनाकर ये लक्ष्य आसानी से प्राप्त कर लिया।
Rohit ने बताया कब हो सकती है, Jasprit Bumrah की Team India में वापसी
टीम इंडिया ने अपने बल्लेबाजी में कई प्रयोग किए। अनुभवी बल्लेबाज कोहली इस मैच में बल्लेबाजी करने नहीं आए और कप्तान रोहित भी ओपनिंग की बजाय 5 विकेट गिरने के उपरांत बल्लेबाजी करने आए। उन्होने रवीन्द्र जडेजा के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी।