IND A vs AUS A: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंडिया ए की 6 विकेट से शर्मनाक हार, देखें दूसरे मैच की पूरी हाइलाइट्स

IND A vs AUS A: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट मैच में भी इंडिया ए को हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है और इसी वजह से उन्हें श्रृंखला में हार का सामना करना पड़ा है। CRICKET

author-image
By Praveen Mishra
Australia A vs India A

IND A vs AUS A

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

IND A vs AUS A 2nd Match Highlights: ऑस्ट्रेलिया ए और इंडिया ए के बीच 2 टेस्ट मैचों की अनौपचारिक सीरीज खेली गई। इस श्रृंखला में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। बता दें कि इंडिया ए की बल्लेबाजी इस सीरीज में कुछ खास नहीं रही और सबसे बड़ा कारण यही है कि उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा है। दूसरे मैच में भारत को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका।

IND A vs AUS A 2nd Match Highlights 

दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ए की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। इस मैच की पहली पारी में भारत ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही पहला विकेट गंवा दिया था। अभिमन्यु ईश्वरन शून्य पर ऑउट हो गए। इसके बाद अगली ही गेंद पर साई सुदर्शन भी पहली गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गए। इसी के साथ टीम इंडिया ने पहले ओवर में ही बिना कोई रन बनाए 2 विकेट गंवा दिया था।

भारत का स्कोर एक समय पर 11 रनों पर 4 विकेट हो गया था क्योंकि स्टार बल्लेबाज केएल राहुल भी 4 गेंदों पर 4 रन बनाकर ऑउट हो गए। तो वहीं कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी 4 रन बनाकर ऑउट हो गए। इसके बाद देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल ने भारत की पारी को संभाला। पडिक्कल ने 55 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली। तो वहीं जुरेल अकेले टीम इंडिया के लिए लड़ते रहे और उन्होंने 186 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 2 छक्के निकले। भारत की टीम ने पहली पारी में 161 रन बना लिए थे।

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ए की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 223 रन बना लिए थे। भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 विकेट अपने नाम किये, जबकि मुकेश कुमार को भी 3 सफलता मिली। इसके बाद अपनी दूसरी इनिंग में भारत के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और टीम इंडिया का स्कोर एक समय पर 44-4 हो गया था। संकट में फंसी टीम इंडिया के लिए एक बार फिर से जुरेल संकटमोचक बने और उन्होंने 122 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली। 

जुरेल के अलावा नितीश रेड्डी ने 38 रनों की पारी खेली, जबकि तनुष कोटियान ने भी 44 रन बनाए। तो वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने भी बल्ले से योगदान दिया और 43 गेंदों पर 29 रनों की पारी खेली। इसी के साथ भारत ने 229 रन बना लिए और ऑस्ट्रेलिया ए को 168 रनों की लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम के कृष्णा ने पहले ही ओवर में 2 विकेट गंवा दिए थे। हालाँकि, इसके बाद गेंदबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया ए ने 6 विकेट से जीत दर्ज की।

 

READ MORE HERE:

 

न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद Gautam Gambhir पर गिरेगी गाज! कोच के पद से BCCI कर सकती है छुट्टी

Sanju Samson ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाकर MS Dhoni के कभी नहीं टूटने वाले रिकॉर्ड को तोड़ा

'मुझे पता ही नहीं ....' पहले टी20 मैच में जीत के बाद ये क्या बोल गए कप्तान Suryakumar Yadav, फैंस भी हुए हैरान

2025 में पिता बनेंगे KL Rahul, पत्नी Athiya Shetty ने अपनी प्रेग्नेंसी का किया ऐलान

#India vs Australia #IND vs AUS #Prasidh Krishna #Dhruv Jurel #TEAM INDIA A #AUS vs IND
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe