ऑलराउंडर समित द्रविड़ को पहली बार भारतीय अंडर-19 टीम में शामिल किया गया है। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सितंबर और अक्टूबर में होने वाली मल्टी-फॉर्मैट घरेलू सीरीज में खेलते नजर आएंगे। उत्तर प्रदेश के मध्यक्रम के बल्लेबाज मोहम्मद अमान को 50 ओवरों की टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि मध्य प्रदेश के सोहम पटवर्धन चार दिवसीय मैचों के कप्तान होंगे।
राहुल द्रविड़ के बेटे समित फिलहाल कर्नाटक की महाराज टी20 ट्रॉफी में मैसूरू वॉरियर्स टीम का हिस्सा हैं। इस सीजन में समित द्रविड़ ने 114 के स्ट्राइक रेट से 82 रन बनाए हैं, हालांकि उन्हें अपनी मध्यम तेज गेंदबाजी दिखाने का मौका नहीं मिला है। अब मैसूरू वॉरियर्स को सेमीफाइनल मैच खेलना है।
राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में ही भारतीय क्रिकेट टीम ने 17 सालो के लम्बे इंतज़ार के बाद आईसीसी टी20 विश्वकप का खिताब अपने नाम किया था। भारत ने कमाल के तरीके से वापसी करते हुए साउथ अफ्रीका को मात देकर ये खिताब अपने नाम किया था।
IND U-19 vs AUS U-19: क्या है सीरीज कस शेड्यूल
भारतीय अंडर-19 टीम 21, 23 और 26 सितंबर को पुडुचेरी में तीन 50 ओवरों के मैच खेलेगी। इसके बाद टीम चेन्नई में दो चार दिवसीय मैच खेलेगी, जो 30 सितंबर और 7 अक्टूबर को शुरू होंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हर एक सीरीज काफी रोमांचक होती हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दोनों ही टीमो के लिए ये सीरीज काफी अहम होने वाली है और ख़ास करके युवा खिलाड़ियों को काफी कुछ सिखने को मिलेगा।
50-ओवरों के मैचों के लिए भारतीय अंडर-19 टीम:
मोहम्मद अमान (कप्तान), रूद्र पटेल (उपकप्तान), साहिल परख, कार्तिकेय केपी, किरण चोरमाले, अभिज्ञान कुंडु, हरवंश सिंह पंगालिया, समित द्रविड़, युधजीत गुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, रोहित रजावत, मोहम्मद इनान
चार-दिवसीय मैचों के लिए भारतीय अंडर-19 टीम:
सोहम पटवर्धन (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, नित्या पांडे, विहान मल्होत्रा, कार्तिकेय केपी, समित द्रविड़, अभिज्ञान कुंडु, हरवंश सिंह पंगालिया, चेतन शर्मा, समर्थ एन, आदित्य रावत, निखिल कुमार, अमोलजीत सिंह, आदित्य सिंह, मोहम्मद इनान।
READ MORE HERE :
Joe Root ने रच दिया इतिहास, श्रीलंका के खिलाफ ठोका 33वां टेस्ट शतक
PAK vs BAN: कब कहाँ कैसे देखें दूसरा टेस्ट मुकाबला? जानिए पूरी डीटैल
Para Olympics 2024: पारालंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में भारत का भव्य स्वागत, देखें वीडियो
हाथापाई वाली लड़ाई के बाद Shaheen Afridi को टीम से किया बाहर? कोच ने दी ये सफाई
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।