जानिए Hardik Pandya ने कौनसे व्यक्तिगत कारण से श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से अपना नाम लिया वापस!

IND v SL ODI Series Hardik Pandya: स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या निजी कारणों के चलते अगस्त में होने वाली तीन मैचों की ODI सीरीज के दौरान ब्रेक लेंगे। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
IND v SL India tour of Sri Lanka 2024 Hardik Pandya to miss ODI Series due to personal reason

IND v SL India tour of Sri Lanka 2024 Hardik Pandya to miss ODI Series due to personal reason

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

IND v SL ODI Series Hardik Pandya: स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या 27 जुलाई 2024 से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की T20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में भारत की कप्तानी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हालांकि पिछले महीने भारत की T20 वर्ल्ड कप जीत के नायकों में से एक हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) निजी कारणों के चलते अगस्त में होने वाली तीन मैचों की ODI सीरीज के दौरान ब्रेक लेंगे। लेकिन इसके बाद उनके निजी जीवन को लेकर मीडिया में खबरें फिर से तेज हो चुकी है।

Hardik Pandya ने क्यों ठुकराई ऑडीआई सीरीज?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार BCCI के एक वरिष्ठ सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर PTI को बताया, "रोहित शर्मा के नेतृत्व में हार्दिक पंड्या भारत के T20 उप-कप्तान थे। वह पूरी तरह से फिट हैं और तीन मैचों की T20 सीरीज के लिए उपलब्ध हैं, वहीं सात ही टीम की कमान संभालेंगे।" श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच 27 से 30 जुलाई तक पल्लेकेले में खेले जाएंगे। इसके बाद 2 से 7 अगस्त तक कोलंबो में वनडे मैच खेले जाएंगे। अगले कुछ दिनों में सीरीज के लिए टीम की घोषणा होने की उम्मीद है।

हालाँकि अभी भी यह स्पष्ट नहीं है कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की जगह टी20 फॉर्मेट में कौन उपकप्तान होगा? लेकिन हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ 4-1 से सीरीज जीतने वाली भारत की कप्तानी करने वाले शुभमन गिल और पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच में टीम की अगुआई करने वाले सूर्यकुमार यादव के बीच कड़ा मुकाबला है। वहीं इस दौरान वनडे सीरीज से अपना नाम वापस लेने को लेकर भी हार्दिक चर्चा में बने हुए हैं।

वनडे मैचों के बारे में बीसीसीआई अधिकारी ने पुष्टि की कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने इसके लिए छुट्टी मांगी है और उन्होंने नियमित कप्तान रोहित शर्मा को इस बारे में बता दिया है, जो इस सीरीज से ब्रेक ले रहे हैं। अधिकारी ने कहा, "वनडे मैचों से ब्रेक बहुत ही निजी कारणों से लिया गया है। हार्दिक को कोई फिटनेस समस्या नहीं है, जैसा कि मीडिया में बताया जा रहा है।" लेकिन सोशल मीडिया के हवाले से पता चला है कि हार्दिक इस दौरान अपनी के बीच चल रहे मनमुटावों पर ध्यान देंगे।

 

 

READ MORE HERE :

‘शोहरत और ताकत के बाद विराट कोहली बहुत बदल गया’ Amit Mishra ने चीकू की खोली पोल!

वर्ल्ड चैंपियन Hardik Pandya का वडोदरा में हुआ भव्य स्वागत, देखें पूरा वीडियो

Yuvraj Singh ने अपनी ऑल-टाइम प्लेइंग 11 से एमएस को क्यों किया बाहर?

मुंबई इंडियंस को छोड़ अब Rohit Sharma राजस्थान रॉयल्स के लिए करेंगे कप्तानी! पढ़ें पूरी रिपोर्ट

 

#hardik pandya
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe