IND vs NZ 3rd Test: लाज बचाने के लिए तीसरे मुकाबले में मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया, प्लेइंग इलेवेन में इस खिलाड़ी को पहली बार मिल सकता है मौका

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले में अपनी लाज बचाने के लिए टीम इंडिया मैदान पर उतरने वाली है। CRICKET

author-image
By Praveen Mishra
Team India Test IND vs NZ

IND vs NZ

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

IND vs NZ 3rd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मातु की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले भारत के खिलाड़ियों पर बहुत बड़ा दबाव है क्योंकि टीम इंडिया पहले दो मैच हार कर सीरीज भी गंवा चुकी है। ऐसे में भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतने के लिए अपनी लाज बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी। भारत इस मुकाबले को हर हाल में अपने नाम करना चाहेगा।

दरअसल, अगर टीम इंडिया को इस मैच में भी हार का सामना करना पड़ता है, तो उनका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में पहुंचना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में भारत इस मैच को जीतने और अपनी लाज बचाने के लिए मैदान पर उतरने वाला है। इसके अलावा इस मैच की प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

IND vs NZ: पहले मुकाबले में भारत को मिली थी हार

अगर पहले मैच की बात करें तो इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद टीम इंडिया पहली पारी में मात्र 46 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। तो वहीं मेहमान टीम ने रचिन रविंद्र के शतक के दम पर 402 रन बना लिए थे। इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में वापसी की और 462 रन बनाए। इसी के साथ टीम इंडिया ने 106 रनों की बढ़त बनाई और न्यूजीलैंड को 107 रनों का लक्ष्य दिया था। हालांकि कीवी टीम ने इस लक्ष्य को 2 विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया और मुकाबले में जीत दर्ज की।

दूसरे मैच में भी भारत को मिली शर्मनाक हार

पहले मैच में हर के बाद भारत पर पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल करने का दबाव था। हालांकि, टीम इंडिया ऐसा करने में नाकाम रही। इस मैच में ब्लैककैप्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 259 रन बनाए। इसके बाद मेहमान टीम के गेंदबाजों ने एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन किया और टीम इंडिया को मात्र 156 रनों पर समेट दिया।

इसी के साथ उन्होंने पहली पारी में 103 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। तो वहीं कीवी टीम ने दूसरी पारी में भी 255 रन बनाए और भारत को 359 का लक्ष्य दिया था। हालांकि, टीम इंडिया 245 रन पर ऑल आउट हो गई और इस मुकाबले को 113 रनों से हार गई। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने सीरीज भी अपने नाम कर लिया। अब तीसरे मुकाबले में लाज बचाने के लिए भारत मैदान पर उतरने वाला है। यही नहीं अंतिम मच से पहले युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को टीम इंडिया में शमिल किया गया है और वे खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रित बुमराह।

 

READ MORE HERE :

तीसरे टेस्ट से भी बाहर हुए Kane Williamson, चोट को लेकर आई ये बड़ी खबर

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज Matthew Wade ने लिया संन्यास, अब ऑस्ट्रेलिया के कोचिंग स्टाफ में हुए शामिल

Jasprit Bumrah के फैन बने ग्लेन मैक्सवेल, बताया दुनिया का सबसे महान गेंदबाज

VIDEO: साक्षी ने क्यों MS Dhoni को कहा ‘स्टंपिंग नियम के बारे में तुमको कुछ नहीं पता’

#India vs New Zealand #IND vs NZ #harshit rana #India vs New Zealand Test Series #IND vs NZ Test Series
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe