भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के मैदान में पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा हैं। इस मुकाबले के पहले दिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला था जब पहले दिन भारतीय टीम मात्र 150 रनों पर सिमट गई थी।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी पहले दिन मात्र 67 रनों के स्कोर पर 7 विकेट गवा दिए थे। हालाँकि दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने भी काफी देर तक बल्लेबाज़ी की वहीं भारतीय टीम ने दूसरी पारी में कमाल की शरूआत की हैं। के एल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर भारत के लिए एतेहासिक साझेदारी की हैं।
यशस्वी जायसवाल और के एल राहुल ने की ऐतिहासिक जीत
के एल राहुल और यशाव्सी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में शानदार तरीके से बल्लेबाज़ी की हैं। दूसरी पारी में दोनों ही खिलाड़ियों ने काफी सोच समझ कर और आराम से बल्लेबाज़ी की हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने कीर्तिमान स्थापित किया हैं।
के एल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने आज 20 सालो के बाद भारतीय सलामी बल्लेबाजों के रूप में पहली बार 100 के आकड़े को पार किया हैं। इस से पहले अंतिम बार ये कारनामा आकाश चोपड़ा और वीरेंद्र सहवाग ने किया था। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने मिलकर 2004 में ये कारनामा किया था।
ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड कर सकते हैं अपने नाम
दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक भारतीय टीम बिना किसी विकेट के नुकसान पर 172 रनों पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। दोनों ही खिलाड़ी ओपनिंग साझेदारी के मामले में ऑस्ट्रेलिया में दूसरे पायदान पर आगए हैं।
ये रिकॉर्ड अभी सुनील गावस्कर और के श्रीकांत के नाम है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में 1986 में 191 रनों की साझेदारी की थी। के एल राहुल और यशस्वी जायसवाल इस रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 20 रन दूर है और वें तीसरे दिन इस रिकॉर्ड को तोड़ने के इरादे से मैदान में उतरेंगे।
READ MORE HERE :
टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं Virat Kohli, पिछली 5 पारियों के आँकड़े दे रहे गवाही
IPL 2025 को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने, इस दिन से शुरू होगा आईपीएल का नया सीजन