IND vs AUS 1st Test Match: यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने दिखाया जलवा, देखें दूसरे दिन की पूरी हाइलाइट्स

IND vs AUS 1st Test Match: पर्थ में पहली पारी में खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने वापसी कराई। इन दोनें के बीच शतकीय साझेदारी की। CRICKET

author-image
By Praveen Mishra
IND vs AUS 1st Test

IND vs AUS 1st Test, 2nd Day full match highlights

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

IND vs AUS 1st Test, 2nd Day full match highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और इसके बाद पूरी टीम मात्र 150 रनों पर ऑलऑउट हो गयी थी। तो वहीं पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 67-7 हो गया था। ऐसे में इस मैच में भारत ने भी ऑस्ट्रेलिया को 104 रनों पर ऑलऑउट कर दिया था और 46 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के बीच शतकीय साझेदारी की और 20 सालों बाद ये कारनामा किया है। दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 172 रन बना लिए हैं। 

IND vs AUS 1st Test, 2nd Day full match highlights

दूसरे दिन का जब खेल शुरु हुआ तो उस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 67-7 था। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने दूसरे दिन की पहली गेंद पर ही एलेक्स कैरी को ऑउट कर पहली सफलता दिलाई और इसी के साथ उन्होंने अपना 5 विकेट हॉल भी पूरा किया। इसके बाद हर्षित राणा ने नाथन लियोन को ऑउट कर दिया और इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय पर 79-9 हो गया था। हालाँकि, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने आखिरी विकेट के लिए 25 रनों की साझेदारी के और इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया को 104 के स्कोर तक पहुँचाया। 

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 18 ओवर में 30 रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए। तो वहीं अपना डेब्यू करने वाले हर्षित राणा ने भी 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके अलावा मोहम्मद सिराज के नाम पर भी 2 विकेट दर्ज हुए। कंगारुओं को 104 रनों पर समेटने के बाद भारत ने बल्लेबाजी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर डाली। 

केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के बीच शतकीय साझेदारी 

ऑस्ट्रेलिया को 104 रनों पर ऑलऑउट करने के बाद टीम इंडिया ने 46 रनों की बढ़त हासिल की और फिर इसके बाद भारत के सलामी बल्लेबाज राहुल और जायसवाल ने शतकीय साझेदारी कर डाली। पहली पारी में शून्य पर ऑउट होने के बाद यशस्वी ने ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला अर्धशतक लगाया। जायसवाल की हॉफसेंचुरी के बाद राहुल ने भी 124 गेंदों पर अपने 50 रन पूरे किये। दिन का खेल समाप्त होने तक यशस्वी 193 गेंदों पर 90 रन बनाकर नाबाद हैं। तो वहीं राहुल भी 153 गेंदों पर 62 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। खेल के दूसरे दिन तक भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 172 रन बना लिए हैं. इसी के साथ भारत की बढ़त 218 रनों की हो गई है। 

 

READ MORE HERE :

IND vs AUS 1st Test Match: पर्थ में बिखरी भारतीय टीम 150 रनों पर हुई ऑलऑउट, टॉप ऑर्डर बुरी तरह से हुआ फेल

टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं Virat Kohli, पिछली 5 पारियों के आँकड़े दे रहे गवाही

IPL 2025 को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने, इस दिन से शुरू होगा आईपीएल का नया सीजन

IND vs AUS 1st Test Match: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 गेंदें खेलकर भी अपना खाता नहीं खोल सके Devdutt Padikkal, शून्य पर हुए ऑउट

#India vs Australia #Yashasvi Jaiswal #IND vs AUS #KL RAHUL #IND vs AUS 1st Test Match
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe