Kl Rahul controversy DRS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच पर्थ में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के पहले सेशन में कंगारू गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनका ये फैसला गलत साबित हुआ क्योंकि भारतीय बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके।
भारत के लिए इस मुकाबले में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल पारी की शुरुआत करने के लिए मैदान पर आए। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे यशस्वी अपना खाता भी नहीं खोल सके। जायसवाल इस मुकाबले में मात्र 5 गेंदें खेल सके और जीरो रन पर ऑउट हो गए। तो वहीं दूसरे छोर पर राहुल अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे लेकिन अंपायर ने उन्हें एक विवादित फैसले के तहत ऑउट करार दिया।
KL Rahul को तीसरे अंपायर ने दिया विवादित ऑउट
इस मैच में टीम इंडिया बल्ले के साथ संघर्ष करती हुई दिखाई दे रही है और उन्होंने पहले सेशन में 4 विकेट गंवा दिए हैं। भारत के लिए यशस्वी और पडिक्कल अपना खाता भी नहीं खोल सके, जबकि दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली मात्र 5 रन बनाकर ऑउट हो गए। हालांकि, एक तरफ राहुल अपनी आँखें जमा चुके थे और बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे।
हालांकि, इसी दौरान मिचेल स्टार्क की एक गेंद पर उन्हें कैच आउट करार दिया गया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने अपील की लेकिन मैदानी अंपायर ने इसे नॉट आउट करार दिया और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने डीआरएस का इस्तेमाल किया। इसके बाद थर्ड अंपायर ने एक फैसला किया, जिससे हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, रिव्यू में साफ दिखाई दे रहा था कि गेंद जिस समय बल्ले से निकल रही थी उस वक्त राहुल का बल्ला पैड से टकराया था और इसी वजह से स्निको मीटर में हरकत दिखाई दे रही थी।
हालांकि, तीसरे अंपायर का मानना था कि गेंद और बल्ले का सम्पर्क हुआ है। इसी के साथ राहुल को ऑउट दिया गया और मैदानी अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा। इस फैसले के बाद राहुल भी नाराज दिखाई दिए और अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए वे मैदान से बाहर चले गए।
"His pad and bat are not together at that point in time as the ball passes.
— 7Cricket (@7Cricket) November 22, 2024
"It's (bat hitting pad) after, in fact, the ball passes the edge. Does Snicko pick up the sound of the bat hitting the pad?
"We're assuming (Snicko) may be the outside edge of the bat but that may not… pic.twitter.com/hvG0AF9rdo
थर्ड अंपायर ने हवा में तीर चलाया है: वसीम अकरम
पाकिस्तान के पूर्व महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम इस मैच में कमेंट्री कर रहे थे। उन्होंने भी इस फैसले की आलोचना की और कहा कि "तीसरे अंपायर ने हवा में तीर चलाया है। उनका कहना है कि अल्ट्राएज में हरकत दिखाई दी है और इसी वजह से ऑउट करार दे रहे हैं।"
READ MORE HERE :
ICC World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए सबसे भयानक दिन आज, 2 फैंस ने कर ली थी खुदकुशी
पीसीबी ने Champions Trophy से पहले Aaqib Javed को बनाया पाकिस्तान टीम का नया हेड कोच