IND vs AUS 1st Test Match, first day full match highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद भारत के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और पूरी टीम मात्र 150 रनों पर ऑलऑउट हो गई। हालाँकि, टीम इंडिया के गेंदबाजों ने इस मैच में भारत की वापसी कराई और 38 रनों के स्कोर पर ही ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था। इस मैच में फिलहाल भारतीय टीम आगे नजर आ रही है।
"I ONLY BELIEVE IN JASSI BHAI, BECAUSE GAME-CHANGER PLAYER IS ONLY ONE 𝗝𝗔𝗦𝗣𝗥𝗜𝗧 𝗕𝗨𝗠𝗥𝗔𝗛" - all of 🇮🇳 rn!
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 22, 2024
☝ Usman Khawaja
☝ Steve Smith
Watch #AUSvINDonStar 👉 LIVE NOW on Star Sports 1! #ToughestRivalry pic.twitter.com/9TdBbs3T8J
IND vs AUS 1st Test Match, first day full match highlights
इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि टीम इंडिया ने मात्र 5 रनों के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया था। टीम इंडिया ने इस मुकाबले में 14 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए थे और यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल दोनों ही बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके। इसके अलावा विराट कोहली भी 5 रन बनाकर ऑउट हो गए। इसी के साथ टीम इंडिया का स्कोर पर एक समय पर 32-3 जो गया था। तो वहीं केएल राहुल भी 26 रन बनाकर ऑउट हो गए और इसके बाद ध्रुव जुरेल ने भी 11 रन बनाकर ऑउट हो गए और इसी के साथ टीम इंडिया ने 73 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए थे।
ऋषभ पंत और नितीश रेड्डी की बेहतरीन बल्लेबाजी
भारत के लिए इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और उन्होंने 78 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली। पंत और नितीश रेड्डी ने इस मुकाबले में 85 गेंदों पर 48 रनों की साझेदारी की और भारत को 150 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। अपना डेब्यू कर रहे रेड्डी ने इस मैच में 59 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्के की मदद से 41 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के इस मुकाबले में जोश हेजलवुड ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 13 ओवर में 29 रन खर्च करते हुए 4 विकेट अपने नाम किये। उनके अलावा मिचेल स्टार्क, मिचेल मार्श और कप्तान पैट कमिंस ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
भारत के गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी
150 रनों पर भारतीय टीम के ऑलऑउट होने के बाद टीम इंडिया को गेंद के साथ अच्छे शुरुआत की जरुरत थी और कप्तान बुमराह ने भारत को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। बुमराह ने तीसरे ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया के पदार्पण कर रहे नैथन मैक्स्विनी को ऑउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट 19 रनों पर हासिल कर लिए थे और तीनों सफलता बुमराह ने ही दिलाई थी।
इसके बाद अपना डेब्यू कर रहे युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने ट्रैविस हेड को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया और अपने टेस्ट करियर का पहला विकेट हासिल किया। तो वहीं मोहम्मद सिराज ने मिचेल मार्श और मार्नस लाबुशेन का विकेट हासिल किया। इसके बाद बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को ऑउट कर अपना चौथा विकेट हासिल किया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने अपना 7 विकेट गंवा दिया। टीम इंडिया के लिए बुमराह ने 10 ओवर में 17 रन खर्च करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 67-7 हो गया है. इसी के साथ टीम इंडिया अभी भी इस मैच में 83 रनों से आगे है।
READ MORE HERE :
टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं Virat Kohli, पिछली 5 पारियों के आँकड़े दे रहे गवाही
IPL 2025 को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने, इस दिन से शुरू होगा आईपीएल का नया सीजन