भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय टीम के सलामी जोड़ी यशस्वी जायसवाल और के एल राहुल ने शानदार बल्लेबाज़ी की हैं। दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए अटूट 172 रनों की साझेदारी कर ली हैं।

दोनों ही खिलाड़ियों की बेहतरीन बल्लेबाज़ी को देख कर भारतीय फैन्स समेत मैदान पर मौजूद खिलाड़ी और स्टाफ भी पूरे तरीके मुरीद हो गए। भारत के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली भी इनके तारीफ रोक नहीं पाए और उन्होंने मैदान पर निकल कर दोनों ही खिलाड़ियों को सलाम किया।

Virat Kohli ने यशस्वी जायसवाल और के एल राहुल को किया सलाम

यशस्वी जायसवाल और के एल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में कमाल की बल्लेबाज़ी की जहाँ दोनों ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को बिलकुल भी मौक़ा नहीं दिया। इन दोनों की बेहतरीन बल्लेबाज़ी को देख कर सभी फैन्स उनकी तारीफ कर रहे हैं।

दूसरे दिन का खेल जब समाप्त हुआ तो के एल राहुल और यशस्वी जायसवाल पवेलियन की तरफ जा रहे थे। इसी बीच ने बाउंड्री लाइन के थोड़े से अन्दर आकार दोनों ही खिलाड़ियों को सिलुएट किया। बीच मैदान पर उन्होंने इशारा करते हुए दोनों ही खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया हैं।

के एल राहुल और यशस्वी जायसवाल के बीच एतेहासिक साझेदारी

के एल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए काफी सोच समझ कर अच्छी और सुलझी हुई बल्लेबाज़ी की हैं। 20 सालो के बाद भारतीय सलामी जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में 100 के आकड़े को पार किया था।

इस वक़्त दोनों 172 रनों की साझेदारी कर चुके हैं और दोनों के पास ऑस्ट्रेलिया में भारतीय सलामी जोड़ी के रूप में सबसे बड़ा स्कोर करने का काफी अच्छा मौक़ा हैं। इस वक़्त ये रिकॉर्ड सुनील गावस्कर और के श्रीकांत के नाम हैं जिन्होंने 191 रनों की साझेदारी की थी।

READ MORE HERE :

IND vs AUS 1st Test Match: पर्थ में बिखरी भारतीय टीम 150 रनों पर हुई ऑलऑउट, टॉप ऑर्डर बुरी तरह से हुआ फेल

टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं Virat Kohli, पिछली 5 पारियों के आँकड़े दे रहे गवाही

IPL 2025 को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने, इस दिन से शुरू होगा आईपीएल का नया सीजन

IND vs AUS 1st Test Match: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 गेंदें खेलकर भी अपना खाता नहीं खोल सके Devdutt Padikkal, शून्य पर हुए ऑउट