Table of Contents
IND vs AUS 2nd Test Match: एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बेहतरीन वापसी की है। कंगारू टीम के लिए अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी की और टीम इंडिया को मुश्किल में डाल दिया है। स्टार्क ने 6 विकेट हासिल कर भारत को 180 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई है और इसी के साथ कंगारू टीम अब इस मैच में अपनी पकड़ मजबूत बना चुकी है। स्टार्क के सामने भारतीय बल्लेबाज बेबस नजर आए और कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके।
भारतीय बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन
इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। हालाँकि, उनका ये फैसला उल्टा टीम इंडिया पर ही भारी पड़ गया और पूरी टीम मात्र 180 रनों पर ऑलऑउट हो गई। इस मैच में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पहली ही गेंद पर शून्य पर ऑउट हो गए थे। इसके बाद शुभमन गिल और केएल राहुल के बीच 69 रनों की साझेदारी हुई। हालाँकि, स्टार्क ने राहुल को 37 रनों के निजी स्कोर पर ऑउट कर दिया और अपनी टीम को दूसरी सफलता दिलाई।
इसके बाद भारत की बल्लेबाजी ताश के पत्ते की तरह ढह गई। टीम इंडिया के लिए पिछले मैच में शतक लगाने वाले दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। वे मात्र 7 रन बनाकर ऑउट हो गए। कोहली के अलावा कप्तान रोहित शर्मा भी इस मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और वे भी 3 रन बनाकर ऑउट हो गए। तो वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी 21 रन बनाकर ऑउट हो गए।
नितीश रेड्डी ने खेली बेहतरीन पारी
भारत ने इस मैच में एक समय पर 141 रनों के स्कोर पर 8 विकेट गंवा दिया था। इसके बाद नितीश रेड्डी ने आक्रामक पारी खेली और भारत के स्कोर 180 तक पहुंचाया। उन्होंने इस मैच में 54 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 42 रनों की पारी खेली। उनकी बल्लेबाजी का ही नतीजा था कि भारतीय टीम 180 रनों के स्कोर तक पहुँचने में कामयाब हो सकी।
मिचेल स्टार्क ने हासिल किये 6 विकेट
इस पारी में भारतीय बल्लेबाज मिचेल स्टार्क के खिलाफ बेबस नजर आये। स्टार्क ने इस मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की और उन्होंने 14.1 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 48 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। स्टार्क का ये भारत के खिलाफ उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है और इसी के साथ उन्होंने एडिलेड में भारत को बैकफुट पर धकेल दिया है।
READ MORE HERE
IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट मैच में किस नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं KL Rahul, किया बड़ा खुलासा
Champions Trophy 2025 के लिए हाइब्रिड मॉडल पर तैयार है PCB, लेकिन यहाँ फंस रहा है मामला
IND vs AUS 2nd Test: क्या दूसरे टेस्ट मैच में बारिश डालेगी बाधा? देखें वेदर रिपोर्ट!