IND vs AUS 2nd Test Match: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों ने उम्मीद के मुताबिक गेंदबाजी नहीं की। इसी का नतीजा रहा कि कंगारू टीम अपनी पहली पारी में 337 रन बना सकी और इसी के साथ उन्होंने टीम इंडिया पर 157 रनों की बढ़त भी हासिल कर ली। हालाँकि, इस मैच में दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी की।

इन दोनों गेंदबाजों ने 4-4 विकेट अपने नाम किए और इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया को 337 रनों ऑलऑउट कर दिया। हालाँकि, दूसरे टेस्ट मैच में कंगारू टीम की पकड़ मजबूत नजर आ रही है और इस मैच में वे आगे हैं। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने इससे पहले बेहतरीन कार्य किया था और उन्होंने भारत की पूरी टीम को मात्र 180 रनों पर समेट दिया था।

मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने हासिल किए 4-4 विकेट

भारतीय टीम इस मैच की पहली पारी में 180 रनों पर ऑलऑउट हो गई थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और उन्होंने पहली इनिंग में 337 रन बनाए। इस पारी में कंगारू टीम ने 24 रनों के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया था लेकिन इसके बाद उन्होंने मैच में अच्छी तरह से वापसी की।

ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में मार्नस लाबुशेन ने अर्धशतकीय पारी खेली और 64 रन बनाए। उनके अलावा ट्रैविस हेड ने शानदार खेल दिखाया और उन्होंने 141 गेंदों पर 140 रन जड़ दिए। हालाँकि, भारत के लिए बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और उन्होंने 23 ओवर में 61 रन देते हुए 4 विकेट अपने नाम किया। उनके अलावा सिराज ने भी अंत में बेहतरीन गेंदबाजी की और उन्होंने 24.3 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 98 रन देकर 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

सिराज और बुमराह के अलावा नितीश कुमार रेड्डी और रविचंद्रन अश्विन ने भी एक-एक विकेट अपने नाम किया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 337 रनों पर ऑलऑउट कर दिया।

READ MORE HERE :

IND vs AUS 2nd Test Match: मिचेल स्टार्क के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने टेके घुटने, मात्र 180 रनों पर आल आउट हुई टीम इंडिया
IND vs AUS 2nd Test: दूसरे मुकाबले में मिचेल स्टार्क ने लिया Yashasvi Jaiswal से बदला, गोल्डन डक पर हुए आउट!
IND vs AUS 2nd Test Match: टेस्ट क्रिकेट में कप्तान Rohit Sharma का फ्लाॉप प्रदर्शन जारी, मात्र 3 रन बनाकर हुए ऑउट
IND vs AUS 2nd Test: Virat Kohli फिर से अपनी पुरानी गलती के हुए शिकार, फैंस की तोड़ी सारी उम्मीदें