Travis Head: एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की गिरफ्त से टेस्ट मैच निकलता जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने मैच के रुख को बदल दिया है। हेड ने इस मैच में शतक लगाकर टीम इंडिया को पीछे कर दिया लेकिन उन्हें एक जीवनदान मिला और इसी वजह से वे अपना शतक पूरा कर सके।

हेड ने इस मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाफ जमकर धावा बोला और उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी की। हालाँकि, इस मुकाबले में हेड को एक जीवनदान मिला और उनका एक कैच तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने छोड़ दिया और इसी वजह से भारत को ये और भी मुश्किल में डाल गया।

Travis Head का मोहम्मद सिराज ने छोड़ा कैच

दरअसल, जब हेड बल्लेबाजी कर रहे थे और वे 83 रनों पर थे तो सिराज ने उनका एक कैच छोड़ दिया। इसके बाद हेड और भी खतरनाक दिखने लगे और इसी के साथ उन्होंने शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को मैच में वापस ला दिया। इससे पहले पर्थ में खेले गए टेस्ट मैच में भी वे अपने शतक से चूक गए थे लेकिन यहाँ पर जीवनदान मिला और इसी के साथ उन्होंने इसका खूब फायदा उठाया।

हेड का कैच छोड़ना टीम इंडिया के लिए भारी पड़ गया और उन्होंने शतकीय पारी खेली। हेड ने इस मैच में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 141 गेंदों पर 140 रनों की पारी खेली। इसी के साथ इस पारी के दौरान उन्होंने 17 चौके और 4 छक्के भी जड़े।

बता दें कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 180 रन बनाए थे और भारत की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ही 100 रनों से अधिक की बढ़त हासिल कर ली है।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।