IND vs AUS 2nd Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला गया था, जहाँ पर टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज कर दुनिया को हैरान कर दिया था। इसी के साथ भारत ने इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है और अब दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाना है। ये टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला जाना है और ऐसे में इस गेंद के साथ टीम इंडिया का रिकॉर्ड कैसा रहा है, ये हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानने वाले हैं।
बता दें कि टेस्ट क्रिकेट रेड बॉल से खेली जाती है लेकिन इसको और अधिक रोमांचक बनाने के लिए पिंक बॉल का इस्तेमाल किया गया। दरअसल, जो भी टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला जाता है, वो डे-नाईट मैच होता है और इसी वजह से पिंक बॉल का इस्तेमाल किया जाता है। ताकि रात में पिंक गेंद अच्छे से खिलाड़ियों को दिखाई दे।
पिंक बॉल टेस्ट मैच में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
अगर डे-नाईट टेस्ट मैचों में टीम इंडिया के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो भारत का रिकॉर्ड अच्छा रहा है लेकिन उन्हें विदेशी सरजमीं पर हार का सामना करना पड़ा है। भारत ने इस गेंद के साथ अब तक कुल 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि एक मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है।
हालाँकि, भारत ने सभी 3 मैच अपने घरेलू सरजमीं पर जीते हैं, जबकि एकमात्र टेस्ट मैच, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा है वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया था। मेन इन ब्लू को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में ही 2020 में एकमात्र पिंक बॉल टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था। यही नहीं इसी मैच के दौरान भारत ने अपने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे छोटा स्कोर बनाया था और पूरी टीम मात्र 36 रनों पर ऑलऑउट हो गई थी।
ऐसे में अब रोहित की सेना को एडिलेड में बेहतरीन खेल दिखाना होगा और इस मैच में जीत दर्ज करनी होगी। भारत ने पर्थ में जीत दर्ज की है और ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया के ऊपर श्रृंखला में वापसी करने का दबाव है। मेन इन ब्लू इसी दबाव का फायदा उठाना चाहेगी और एडिलेड में भी जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करना चाहेगी।
REAM MORE HERE:
कितने रुपए में खरीद सकते हैं Team India की नई ऑडीआई जर्सी? कहाँ से खरीदें? जानिए सभी सवालों के जवाब
आईपीएल 2025 में Rishabh Pant किस नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी, संजीव गोयनका ने किया खुलासा
10 साल हो गए! Rohit Sharma ने 10 सालों के लंबे इंतजार के बाद फैन की माँग को किया पूरा, देखें वीडियो