Travis Head, IND vs AUS 2nd Test Match: भारत के खिलाफ एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रैविस हेड का बल्ला जमकर हल्ला बोला और उन्होंने अकेले ही इस मैच को भारत से छीन लिया। हेड ने टीम इंडिया के खिलाफ इस मैच में लगभग 100 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और मेन इन ब्लू को इस मैच में बैकफुट पर धकेल दिया।
हेड ने बेहतरीन शतक लगाया और 140 रनों की पारी खेली। इसी के साथ अब ऑस्ट्रेलिया इस मैच में जीत की दहलीज पर खड़ी है। हालाँकि, हेड को भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया और इसके बाद दोनों खिलाडियों के बीच एक झड़प देखने को मिली। अब इसी को लेकर हेड ने सिराज को मुँहतोड़ जवाब दिया है।
Travis Head ने मोहम्मद सिराज को दिया मुँहतोड़ जवाब
दरअसल, हेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए 141 गेंदों पर 140 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 17 चौके और 4 छक्के निकले। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 337 रन बना लिए थे और भारत पर 157 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। हालाँकि, जब हेड ऑउट हुए तो सिराज और उनके बीच एक छोटी सी झड़प देखने को मिली।
सिराज ने हेड को ऑउट किया तो उन्होंने ट्रैविस को मैदान से बाहर जाने का इशारा किया और इसके बाद हेड भी कुछ कहते हुए नजर आये थे। अब इसको लेकर ट्रैविस ने मुँहतोड़ जवाब दिया है।
हेड ने दिन की समाप्ति के बाद ब्रॉडकास्टर से बातचीत के दौरान कहा कि "सिराज ने जब मुझे इशारे से बाहर जाने को कहा, तो मैंने उनकी गेंदबाजी की याद दिलाई। इसके बाद वे थोड़ा पीछे हटे। वहाँ पर जो कुछ भी हुआ, उससे मैं थोड़ा निराश हूँ। हालाँकि, अगर वे इस तरह से प्रतिक्रिया देने वाले हैं, तो वो भी इसके लिए तैयार रहें।"
READ MORE HERE :