भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड के मैदान बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का दुसरा मुकाबला खेला जा रहा हैं। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम काफी अच्छे फॉर्म में नज़र आ रही हैं। वहीं इस मैच में काफी गर्मा-गर्मी देखने को मिली हैं।

ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को आउट करने के बाद मोहम्मद सिराज ने काफी आक्रामक रूप से जश्न मनाया था वहीं दोनों ही खिलाड़ियों के बीच कुछ शब्द भी शेयर किए गए थे। इसी कारण अभी काफी ज्यादा चर्चा हो रही हैं और सभी लोग अपना तर्क रख रहे हैं।

Mohammed Siraj ने बताई सचाई

ट्रेविस हेड को आउट करने के बाद जब मोहम्मद सिराज ने आक्रामक रूप से जश्न मनाया था वहीं इसके बाद ट्रेविस हेड ने भी उन्हें कुछ कहा था। कल दिन की समाप्ति के बाद ट्रेविस हेड ने अपने बयान में बताया था कि उन्होंने मोहम्मद सिराज को बोला था कि अच्छी गेंदबाज़ी की हैं लेकिन शायद वें गलत समझ गए हैं।

हालाँकि आज मोहम्मद सिराज ने इस बात को साफ कर दिया हैं कि ट्रेविस हेड ने उनकी गेंदबाज़ी की तारीफ नहीं की थी। उन्होने बोला कि “ट्रैविस हेड ने 'अच्छी गेंदबाजी' नहीं की। उन्होंने इसे प्रेस कॉन्फ्रेंस में लिया। उन्होंने सभी का सम्मान किया। उनके बोलने का तरीका गलत था, मुझे यह पसंद नहीं आया और फिर उनकी प्रतिक्रिया भी अच्छी नहीं आई।"

इस से पहले उन्होंने बोला “मैं उसे गेंदबाजी करने का आनंद ले रहा था। यह एक अच्छी लड़ाई थी क्योंकि वह वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था। जब बल्लेबाज अच्छी गेंद पर छक्का मारता है, तो बुरा लगता है। इससे मुझे ऊर्जा मिलती थी। उसे आउट करने के बाद, मैंने जश्न मनाया। फिर उसने मुझे गाली दी। आप इसे टीवी पर भी देख सकते हैं। शुरुआत में, यह मेरा जश्न था, मैंने उससे कुछ नहीं कहा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में, उसने गलत बात कही थी।”

READ MORE HERE :

IND vs AUS 2nd Test Match: मिचेल स्टार्क के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने टेके घुटने, मात्र 180 रनों पर आल आउट हुई टीम इंडिया
IND vs AUS 2nd Test: दूसरे मुकाबले में मिचेल स्टार्क ने लिया Yashasvi Jaiswal से बदला, गोल्डन डक पर हुए आउट!
IND vs AUS 2nd Test Match: टेस्ट क्रिकेट में कप्तान Rohit Sharma का फ्लाॉप प्रदर्शन जारी, मात्र 3 रन बनाकर हुए ऑउट
IND vs AUS 2nd Test: Virat Kohli फिर से अपनी पुरानी गलती के हुए शिकार, फैंस की तोड़ी सारी उम्मीदें