IND vs AUS 2nd Test: दूसरे टेस्ट में पेसर या स्पिनर किसको मिलेगी मदद और क्या होगा मौसम का हाल? पिच क्यूरेटर ने किया खुलासा

IND vs AUS 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 का दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जाएगा। यह डे-नाइट मुकाबला गुलाबी गेंद से खेला जाएगा।

author-image
By Priyanshu Kumar
New Update
IND vs AUS 2nd Test Pitch

IND vs AUS 2nd Test Pitch

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 का दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जाएगा। यह डे-नाइट मुकाबला गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। पिच को लेकर एडिलेड ओवल के क्यूरेटर डेमियन हॉफ ने अहम जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि पिच पर 6 मिमी घास छोड़ी जाएगी ताकि गेंद ज्यादा जल्दी खराब न हो और तेज गेंदबाजों को शुरुआती मदद मिल सके।

तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों को मिलेगा मौका

हॉफ के मुताबिक, डे-नाइट मैच में दूधिया रोशनी के दौरान बल्लेबाजी मुश्किल हो सकती है। उन्होंने कहा, "घास से शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी, जबकि मैच के आगे बढ़ने पर स्पिनर भी प्रभावी भूमिका निभा सकते हैं। हम ऐसी पिच तैयार कर रहे हैं, जहां खेल के सभी पहलू देखने को मिलें।"

पिच की विशेषता और रणनीति

हॉफ ने बताया कि घास सूखी और सख्त होगी, जिससे तेज गेंदबाज गति और उछाल हासिल कर सकें। उनका कहना है, "हमारी योजना है कि जैसे-जैसे गेंद पुरानी हो, बल्लेबाजों को खेलने में आसानी हो, लेकिन गेंदबाजों को भी मौके मिलें। अगर कोई साझेदारी बनती है, तो बल्लेबाज इसका फायदा उठा सकें।"

स्पिनरों का बोलबाला हो सकता है

पर्थ टेस्ट में स्पिनरों को कम भूमिका मिली थी, लेकिन एडिलेड ओवल की पिच पर ऐसा नहीं होगा। हॉफ ने कहा, "स्पिन हमेशा एडिलेड में अहम भूमिका निभाती है। यहां एक विशेषज्ञ स्पिनर का चयन करना जरूरी है। घास छोड़ने का एक मकसद यह भी है कि स्पिनरों को मदद मिल सके।"

संतुलित मुकाबले की तैयारी

हॉफ ने दोहराया कि पिच का उद्देश्य बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बनाना है। उन्होंने कहा, "हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि तेज गेंदबाज पूरे मैच में प्रभावी रहें और रात के सत्र में स्पिनर भी अपनी भूमिका निभाएं।"

यह भारत का ऑस्ट्रेलिया में गुलाबी गेंद से खेला जाने वाला पहला टेस्ट है, जब 2020 में इसी मैदान पर टीम इंडिया दूसरी पारी में 36 रन पर सिमट गई थी। हालांकि, हॉफ ने उस पिच को दोषी मानने से इनकार किया। इस बार मैच के शुरुआती दिनों में तूफान की संभावना है, जो चुनौतीपूर्ण स्थिति पैदा कर सकता है।

सीरीज में भारत के पास बढ़त:

पहले टेस्ट में रिकॉर्ड 295 रनों की जीत के बाद भारत फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे है। दूसरे टेस्ट में एडिलेड की पिच और गुलाबी गेंद के साथ स्पिन और तेज गेंदबाजों की भूमिका निर्णायक हो सकती है। 

REAM MORE HERE:

 

कितने रुपए में खरीद सकते हैं Team India की नई ऑडीआई जर्सी? कहाँ से खरीदें? जानिए सभी सवालों के जवाब

आईपीएल 2025 में Rishabh Pant किस नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी, संजीव गोयनका ने किया खुलासा

10 साल हो गए! Rohit Sharma ने 10 सालों के लंबे इंतजार के बाद फैन की माँग को किया पूरा, देखें वीडियो

वेस्टइंडीज के Jayden Seales ने रचा इतिहास, गेंदबाजी करते हुए तोड़ डाला पिछले 46 सालों का रिकॉर्ड, बुमराह भी नहीं कर सके ये कारनामा 

 

 

Latest Stories