Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में होगा। पहले मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की थी और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब भारतीय टीम की नजरें दूसरे मैच को जीतकर अपनी बढ़त को और मजबूत करने पर होंगी। वहीं, मेजबान ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी करना चाहेगा। हालांकि, एडिलेड में बारिश मैच में खलल डाल सकती है।
कैसा रहेगा मौसम का हाल
दूसरे टेस्ट मैच के दौरान एडिलेड का मौसम चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को आसमान पर 86 प्रतिशत बादल छाए रहने का अनुमान है, और हवाएं 22 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं। हालांकि, पहले दिन के बाद बाकी चार दिनों में आसमान साफ रहने की उम्मीद है। बारिश की संभावनाएं भले ही कम हों, लेकिन शुरुआती दिन में यह खेल पर असर डाल सकती है।
डे-नाइट टेस्ट का रोमांच
दूसरा टेस्ट डे-नाइट फॉर्मेट में खेला जाएगा और पिंक बॉल का इस्तेमाल होगा। भारतीय समयानुसार मैच सुबह 9:30 बजे शुरू होगा।
एडिलेड में भारतीय टीम का प्रदर्शन
एडिलेड का मैदान भारतीय टीम के लिए अब तक अनुकूल साबित नहीं हुआ है। यहां खेले गए 12 टेस्ट मैचों में भारत को केवल 2 में जीत मिली है, जबकि 7 में हार का सामना करना पड़ा है। 3 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। इस इतिहास को बदलने के लिए भारतीय टीम को बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।
REAM MORE HERE:
कितने रुपए में खरीद सकते हैं Team India की नई ऑडीआई जर्सी? कहाँ से खरीदें? जानिए सभी सवालों के जवाब
आईपीएल 2025 में Rishabh Pant किस नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी, संजीव गोयनका ने किया खुलासा
10 साल हो गए! Rohit Sharma ने 10 सालों के लंबे इंतजार के बाद फैन की माँग को किया पूरा, देखें वीडियो
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।