IND vs AUS: 21 रन से आखिरी वनडे हारा भारत, 4 साल बाद घर पर गंवाई सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई (Australia) टीम 49 ओवर में 269 रन पर ढेर हो गई।

author-image
By Rajat Gupta
rohit gill

Rohit Sharma, Shubman Gill: Image credit: BCCI

New Update

IND vs AUS, IND vs AUS 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia 3rd ODI) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार को चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई (Australia) टीम 49 ओवर में 269 रन पर ढेर हो गई। जवाब में भारतीय टीम भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई और 49.1 ओवर में 248 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी वनडे 21 रन से जीता। इस जीत के साथ ही मेहमान टीम ने वनडे सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की। भारत ने 4 साल बाद घर पर वनडे सीरीज गंवाई है। इससे पहले मार्च 2019 में कंगारू टीम ने ही भारत को 5 वनडे मैचों की सीरीज में 3-2 से मात दी थी।

रोहित ने दिलाई तेज शुरुआत

270 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को बेहतर शुरुआत मिली। रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी हुई। 10वें ओवर की पहली गेंद पर भारत का पहला विकेट गिरा। रोहित शर्मा 17 गेंदों पर 30 रन बनाकर कैच आउट हुए। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के जड़े। 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 49 गेंदों पर 37 रन बनाए। जैम्पा ने उन्हें एलबीडल्यू आउट किया। 

नहीं खुला सूर्या का खाता

28वें ओवर की 5वीं गेंद पर टीम इंडिया का तीसरा विकेट गिरा। केएल राहुल 50 गेंदों पर 32 रन बनाकर कैच आउट हुए। अगले ही ओवर की 5वीं गेंद पर भारत को एक और झटका लगा। अक्षर पटेल 4 गेंदों में 2 के स्कोर पर रन आउट हुए। 36वें ओवर की पहली गेंद पर टीम इंडिया का 5वां विकेट गिरा। विराट कोहली 72 गेंदों पर 54 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अगली ही गेंद पर भारत का एक और विकेट गिरा। पहले दो वनडे में खाता नहीं खोलने वाले सूर्यकुमार यादव इस मैच में भी डक का शिकार हुए।

virat kohli
virat kohli: Image credit: BCCI

हार्दिक ने बनाए 40 रन

44वें ओवर की चौथी गेंद पर भारत को 7वां झटका लगा। बड़ा शॉट लगाने का प्रयास कर रहे हार्दिक पांड्या 40 गेंदों पर 40 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जैम्पा ने उन्हे स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया। 46वें ओवर की पहली गेंद पर भारत का 8वां विकेट गिरा। रवींद्र जडेजा 33 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हुए। बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में वह भी अपना विकेट खो बैठे। 48वें ओवर की 5वीं गेंद पर भारत का 9वां विकेट गिरा। स्टोइनिस ने शमी को बोल्ड किया। उन्होंने 10 गेंदों पर 14 रन बनाए। 50वें ओवर की पहली गेंद पर भारत का आखिरी विकेट गिरा। कुलदीप यादव 6 के स्कोर रन आउट हुए। सिराज 3 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जैम्पा ने 4, एश्टन एगर ने 2 और मार्कस स्टोइनिस-सीन एबट ने 1-1 विकेट चटकाया।

Hardik Pandya, Ravindra Jadeja
Hardik Pandya, Ravindra Jadeja: Image credit: BCCI

पांड्या को तीन सफलता

इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत शानदार रही। वॉर्नर के प्लेइंग 11 में होने के बाद भी ट्रेविस हेड (Travis Head) और मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर आए। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी हुई। 11वें ओवर की 5वीं गेंद पर कंगारू टीम को पहला झटका लगा। हेड 31 गेंदों पर 33 रन बनाकर हार्दिक पांड्या का शिकार बने। 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा। पांड्या ने स्मिथ को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया। स्मिथ (Steven Smith) खाता तक नहीं खोल सके।

मार्श ने बनाए 47 रन

15वें ओवर की तीसरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा। हार्दिक पांड्या ने घातक नजर आ रहे मिचेल मार्श को 47 के स्कोर पर बोल्ड किया। 25वें ओवर की तीसरी गेंद पर मेहमान टीम को चौथा झटका लगा। अपने करियर में दूसरी बार मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे वॉर्नर (David Warner) ने 31 गेंदों पर 23 रन बनाए। कुलदीप ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। 29वें ओवर की पहली गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को एक और झटका लगा। मार्नस लाबुसेन (Marnus Labuschagne) ने 45 गेंदों पर 28 रन बनाए। कुलदीप ने उन्हें गिल के हाथों कैच आउट कराया। 

कुलदीप ने कैरी को बोल्ड किया

37वें ओवर की आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा। मार्कस स्टोइनिस ने 26 गेंदों पर 25 रन बनाए। अक्षर उन्हें गिल के हाथों कैच आउट कराया। 39वें ओवर की पहली गेंद पर कंगारू टीम को 7वां झटका लगा। कुलदीप यादव ने एक शानदार गेंद पर एलेक्स कैरी को बोल्ड किया। 45वें ओवर की आखिरी गेंद पर मेहमान टीम का 8वां विकेट गिरा। सीन एबट ने 23 गेंदों पर 26 रन बनाए। अक्षर पटेल ने उन्हें बोल्ड किया। अगले ही ओवर की तीसरी गेंद पर एश्टन एगर कैच आउट हुए। उन्होंने 21 गेंदों पर 17 रन बनाए। 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट गिरा। मिचेल स्टार्क ने 11 गेंदों पर 10 रन बनाए। वहीं जैम्पा 10 रन बनाकर नॉट ऑउट रहे। भारत की ओर से हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट चटकाए। उनके अलावा अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज को 2-2 सफलताएं मिलीं।

ये भी पढ़ें: IPL 2023: इन बार बदले गए कुछ नियम, अब टॉस के बाद चुननी होगी प्लेइंग 11

#Virat Kohli #ROHIT SHARMA #KL RAHUL #david warner #shubman gill #India #marnus labuschagne #Australia #mitchell marsh #IND vs AUS #India vs Australia 3rd ODI #IND vs AUS 3rd ODI #MA Chidambaram Stadium #Chennai #Travis Head #Steven Smith
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe